Move to Jagran APP

सिपाही भर्ती में 3892 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, एडीजी भर्ती बोर्ड ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सॉल्वर गिरोह को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। एडीजी भर्ती बोर्ड ने चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Jan 2019 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 29 Jan 2019 09:00 AM (IST)
सिपाही भर्ती में 3892 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, एडीजी भर्ती बोर्ड ने किया निरीक्षण
सिपाही भर्ती में 3892 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, एडीजी भर्ती बोर्ड ने किया निरीक्षण

मेरठ । उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सॉल्वर गिरोह को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। एडीजी भर्ती बोर्ड ने चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

दूसरे दिन कुल 19677 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 15785 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 3892 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 10 से 12 वाली शिफ्ट में कुल 9839 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, जिनमें 7838 उपस्थित और 2001 अनुपस्थित रहे। सायं तीन से पांच वाली दूसरी पाली में कुल 9838 अभ्यर्थियों में से 7947 ने परीक्षा दी और 1891 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछे गए थे। ¨हदी, अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के सभी सवाल आसान रहे। एडीजी भर्ती बोर्ड दीपेश जुनैजा ने परतापुर क्षेत्र में एमआइआइटी, श्रीनाथजी, थापरनगर के खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज व दुर्गाबाड़ी आर्य समाज मंदिर सदर बाजार का निरीक्षण किया। इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

एस्ट्रॉन कॉलेज ऑफ एजुकेशन नूरनगर बिजली बंबा बाईपास, राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर माधवकुंज शताब्दी नगर, सरदार पटेल इंटर कॉलेज शारदा रोड, मेरठ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट परतापुर घाट रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट बागपत रोड पांचली खुर्द, श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट एनएच-58 परतापुर, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल रजपुरा रोड इंचौली, फोर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कसेरू बक्सर ग्रीन पार्क मवाना रोड, आइआइएमटी इंजीनिय¨रग कॉलेज ओ-पाकेट गंगानगर, राम सहाय इंटर कॉलेज सोहराब गेट बस अड्डा गढ़ रोड, डॉ. आंबेडकर इंटर कॉलेज तेजगढ़ी रोड मेडिकल, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी-ब्लाक शास्त्रीनगर, खालसा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज थापर नगर, दुर्गाबाड़ी आर्य समाज मंदिर सदर बाजार। ठंड से बेहाल हुए अभ्यर्थी

शीतलहर के चलते अभ्यर्थी ठंड से परेशान हो गए। कक्षों के अंदर धूप नहीं पहुंचने के कारण वह ठिठुरते नजर आए। कुछ अभ्यर्थी तो परीक्षा शुरू व खत्म होने के बाद केंद्रों के मैदान में लेटे नजर आए। इन्होंने कहा--

सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती गई। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

- संजीव बाजपेयी, ट्रैफिक एसपी व नोडल अधिकारी, परीक्षा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.