मेरठ में मदद करने के बहाने एटीम कार्ड बदलकर निकाले 25 हजार Meerut News

मेरठ में एक महिला अपनी बेटी के साथ एटीम से रकम निकालने गई थी। एटीम पर पहले से खड़े हुए युवक के महिला ने मदद मांगी। मदद करने के बहाने युवक ने महिला का एटीम कार्ड बदल दिया। उसके बाद खाते से 25 हजार की रकम निकाल ली गई।
Publish Date:Wed, 27 Jan 2021 05:37 PM (IST)Author: Taruna Tayal