Move to Jagran APP

तैयार हो जाओ बच्चों, मेरठ में बन रहे हैं खेल के 20 मैदान, इन सुविधाओं से होंगे लैस

मेरठ जनपद के 11 ब्लाकों में 20 खेल मैदानों के लिए मिली जमीन। ब्लाकों में तैयार हो रहे इस्टीमेट जल्द निर्माण शुरू करेंगी ग्राम पंचायतें।

By Taruna TayalEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 07:40 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 07:40 PM (IST)
तैयार हो जाओ बच्चों, मेरठ में बन रहे हैं खेल के 20 मैदान, इन सुविधाओं से होंगे लैस
तैयार हो जाओ बच्चों, मेरठ में बन रहे हैं खेल के 20 मैदान, इन सुविधाओं से होंगे लैस

मेरठ, [अनुज शर्मा]। जनपद गांवों के बच्चों के लिए खुशखबरी है। उनके खेलने के लिए 20 मैदान तैयार किए जाएंगे। इनके लिए जमीन मिल गई है। ब्लाक कार्यालय से इनके इस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ग्राम पंचायतें इनका निर्माण कार्य भी शुरू करा देंगी। खेल के मैदानों में ओपन जिम से लेकर झूला, बैडमिंटन कोर्ट तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक में जनपद के प्रत्येक ब्लाक में खेल मैदान विकसित करने का निर्देश दिया था। जिसपर सीडीओ ईशा दुहन ने बैठक करके जल्द से जल्द गांवों में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। अच्छी खबर यह है कि जनपद के कुल 12 ब्लाकों में से 11 ब्लाकों के 19 गांवों में खेल के 20 मैदानों के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इन जमीनों पर शासन से प्राप्त गाइडलाइन के मुताबिक खेल मैदानों कों विकसित किया जाना है। खेल मैदान में झूले, बैडमिंटन कोर्ट के साथ साथ 12 विभिन्न कार्य कराए जाने हैं। लेकिन इन कार्यों की संख्या को जमीन की उपलब्धता के आधार पर घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

बीडीओ बनवाएं इस्टीमेट, ग्राम पंचायतें कराएंगी काम

जिला युवा कल्याण अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी ने सभी बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) को निर्देश दिया है कि ब्लाक में उपलब्ध जेई से उक्त जमीनों में जल्द से जल्द खेल मैदान का इस्टीमेट तैयार करा लें। इस्टीमेट को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करें और ग्राम पंचायतों को कार्यदायी एजेंसी बनाते हुए निर्माण कार्य शुरू कराएं।

मनरेगा मजदूरों को भी मिलेगा काम

जिला युवा कल्याण एवं जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि खेल मैदानों के विकास में जो भी संभव होगा वह मजदूरी कार्य मनरेगा योजना के माध्यम से कराया जाएगा।

खेल मैदानों में होंगे ये 12 काम

- झूला, बैडमिंटन कोर्ट

- ओपन जिम

- बैठने की बैंच

- योगा स्थल

- प्रकाश हेतु सोलर लाइट

- शौचालय (महिला और पुरूष)

- डस्टबिन

- पेयजल

- सीआइवी बोर्ड की स्थापना

- मैदान के चारो और पौधारोपण

- स्थलीय भूमि विकास कार्य

यहां बनेंगे खेल के मैदान

ब्लाक गांव का नाम क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में)

1. परीक्षितगढ़ चितवाना शेरपुर 8,980

2. मवाना बना 5,060

3. सरधना खेड़ा 9,000

4. सरूरपुर भूनी 8,060

5. सरूरपुर डाहर 9,180

6. सरूरपुर सरूरपुर खुर्द 8,720

7. सरूरपुर मेहरमती गणेशपुर 10,000

8. खरखौदा मुंडाली 4,270

9. खरखौदा अतराड़ा 2,510

10. खरखौदा अतराड़ा 3,040

11. खरखौदा नंगला पातू 32,250

12. रजपुरा ज्ञानपुर 2,850

13. रजपुरा सिखेड़ा 10,750

14. मेरठ सुंदरा उर्फ पूठा 6,730

15. मेरठ गगोल 4,050

16. जानी सतवाई 9,020

17. जानी काजमाबाद गून 13,000

18. रोहटा उकसिया 5,060

19. दौराला चिंदौड़ी टप्पा लावड़ 24,701

20. हस्तिनापुर सैफपुर फिरोजपुर 3,55, 400

इन्होंने कहा...

प्रत्येक ब्लाक में खेल का मैदान उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। इसपर जनपद में अच्छा काम किया गया है। 11 ब्लाकों में कुल 20 खेल मैदानों के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। अब जल्द इनकी योजना बनाकर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। खेल मैदान से बच्चों के साथ साथ सभी को लाभ होगा।

- ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.