दौराला में 20 किलो गांजा बरामद, दो भाई समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
दौराला थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो सगे भाई समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 19 किलो 900 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। मौके से गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मेरठ, जेएनएन। दौराला थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो सगे भाई समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 19 किलो 900 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। मौके से गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
दौराला थाना क्षेत्र में पिछले कई महीने से गांजा की तस्करी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पचास से दो ग्राम तक की गांजा की पुड़िया बनाकर तस्कर आर्डर पर अलग-अलग रेट में बेचते थे। गुरुवार रात में पुलिस ने सूचना पर सरधना रोड स्थित चिदौड़ी मोड़ पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने तीन संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों गांजा तस्कर निकले। तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया, जिसमें 19 किलो 900 ग्राम गांजा भरा हुआ था। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गिरोह का सरगना मटौर गांव निवासी अमित चौहान फरार हो गया था। तीनों तस्करों से पूछताछ की, जिनमें दो सगे भाई हैं। तीनों की पहचान दौराला कस्बा के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी अरविद उर्फ भूरा और दौराला के गांव मटौर निवासी सुनील व संजय पुत्र ब्रह्मदत्त के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फरार सरगना को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
मजदूरों को बंधक बनाकर लूटा
सरधना : थाना क्षेत्र के बदरूद्दीन नगर नानू में कृष्णा गोशाला में मजदूर को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला सोमवार देर रात का बताया गया है। फिलहाल, पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इन्कार किया है।
मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर गांव पटना निवासी कामता पुत्र भूरा ने बताया कि वह बदरूद्दीन नगर नानू में कृष्णा गोशाला में परिवार के साथ मजदूरी करता है। सोमवार देर रात गांव नानू निवासी दो युवक सहित बदमाश गोशाला में घुस गए और परिवार के सदस्यों को तमंचे से आतंकित कर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाश 22 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran