Move to Jagran APP

LockDown में भी दौड़ेंगे 15 हजार वाहन, निगम ने 4300 और बैंकों ने मांगे 4000 पास Meerut News

मेरठ में पास को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। जहां निगम ने 4300 पास की मांग की है तो वहीं चार हजार पास की मांग बैंक ने की है। इसके साथ ही कुल 15000 पास की मांग है।

By Prem BhattEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 08:18 PM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 08:18 PM (IST)
LockDown में भी दौड़ेंगे 15 हजार वाहन, निगम ने 4300 और बैंकों ने मांगे 4000 पास Meerut News
LockDown में भी दौड़ेंगे 15 हजार वाहन, निगम ने 4300 और बैंकों ने मांगे 4000 पास Meerut News

मेरठ, जेएनएन । शहर की जनता घरों में कैद होने के बावजूद लॉकडाउन में भी पंद्रह हजार वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे। आवश्यक सेवाएं जारी रखने के लिए प्रशासन सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, बैंककर्मी, व्यापारी, होम डिलीवरी करने वाले राइडर को पास उपलब्ध कराएगा। एडीएम सिटी का कार्यालय पास के आवेदनों के बोझ में दब गया है।

loksabha election banner

शहर में दौड़ने वाले वाहनों की संख्या नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है। सीडीओ, एडीएम सिटी तथा एसपी सिटी को शामिल करते हुए एक समिति का गठन किया गया है। समिति ने पुराने पास खत्म करते हुए नए पास जारी करने का निर्णय लिया है। नए पास कलर को¨डग के साथ जारी किए जाएंगे। अब प्रत्येक पास पर विभागाध्यक्ष के साथ साथ एडीएम सिटी के भी संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। नगर निगम, मंडी, बैंक, उद्योग आदि के पास भी एडीएम सिटी के संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। अब नए सिरे से पास जारी करने का सिलसिला शुरू हुआ तो एडीएम कार्यालय में आवेदनों का अंबार लग गया है और कर्मचारी हांफ गए हैं।

किसे कौन सा पास

रंग         किसके लिए

सफेद - सरकारी कर्मचारी

नीला - स्वास्थ्य सेवा

पीला - सरकारी रसोई (भोजन व्यवस्था)

हरा - दुकानें और डिलीवरी करने वाले लोग

लाल - औद्योगिक संस्थान और अन्य

किसके कितने पास

नगर निगम - 4300

बैंक - 4000

बिजली - 1500

डाक विभाग - 500

बीएसएनएल - 200

उद्योग - 200

अन्य सरकारी कार्यालय - 500

आढ़ती व सब्जी व्यापारी - 1500

चिकित्सक व कर्मी - 1000

होम डिलीवरी दुकानदार - 500

जोमेटो, स्वीगी, अमेजन, - 500

ईजी डे, बिग बाजार,

मेट्रो कैश एंड कैरी, बेस्ट प्राइज

एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि अधिकांश सरकारी कार्यालयों के पास तैयार हो गए हैं। गुरुवार को लॉकडाउन होने के कारण इन्हें लेने के लिए कोई नहीं आ सका। शुक्रवार को सभी को उनके पास मिल जाएंगे। शुक्रवार को वाहनों का आवागमन पुराने पास से ही होगा। शनिवार से नए पास से ही वाहनों का संचालन किया जा सकेगा।

किसी के हजार किसी के सैकड़ों पास

सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी पास मांग रहे हैं। इन हालात में एडीएम कार्यालय में विभागों से जो सूची पहुंची है, उनमें भी किसी की मांग सैकड़ों में है तो किसी की हजारों में। सुबह से ही कार्यालय पर उमड़ी भीड़ दिन भर जमी रही।

सूची के साथ लिया प्रमाणपत्र

प्रत्येक विभाग से कर्मचारियों की सूची के साथ अधिकारी का प्रमाणपत्र भी लिया गया है, ताकि प्रत्येक विभाग का रिकार्ड रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.