Move to Jagran APP

पेड़-पौधे मानव कल्याण व प्रकृति की धरोहर

दिन-प्रतिदिन सिमटते वनों के चले उपजे ग्लोबल वार्मिंग के हालात को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृहद पौधरोपण अभियान की रविवार को शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 04:56 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 04:56 PM (IST)
पेड़-पौधे मानव कल्याण व प्रकृति की धरोहर
पेड़-पौधे मानव कल्याण व प्रकृति की धरोहर

जागरण संवाददाता, मऊ : दिन-प्रतिदिन सिमटते वनों के चले उपजे ग्लोबल वार्मिंग के हालात को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृहद पौधरोपण अभियान की रविवार को शुरूआत हुई। इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं सहित पुरा प्रशासनिक महकमा अभियान को मूर्त रूप देने में जमीन पर उतर आया। गांव-गांव पौधारोपण का कारवां चला और सुबह से शाम तक पौधे रोपे गए। इस दौरान लोगों ने पौधरोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। भुजौटी स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के बगल स्थित महुआबारी में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, विधायक घोसी विजय राजभर, मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा व डीएफओ संजय विस्वाल ने पीपल, पाकड़ व बरगद के हरिशंकरी सहित जामुन आदि का पौधरोपण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

loksabha election banner

नौसेमरघाट : जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने विकास खंड परदहा के मंसड़ी ग्राम पंचायत के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल परिसर में पाकड़, पीपल का पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान गांव के परिषदीय विद्यालय के छात्रों को निश्शुल्क ड्रेस, पुस्तक एवं मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय बताए हुए शारीरिक दूरी का पालन करने एवं दो गज दूरी का पालन तथा मुंह पर गमछा या मास्क जरूर पहनने के निर्देश दिए। परिसर में सहजन, पीपल, बरगद तथा पाकड़ हरिशंकरीय पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी, डीपीआरओ घनश्याम सहाय, जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार, शिक्षा खंड अधिकारी रमेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कुंवर राहुल सिंह, लेखपाल विष्णुदत्त सिंह आदि उपस्थित थे।

रानीपुर : रानीपुर ब्लाक के कसारी गांव में मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के परिसर में पौधरोपण किया। इसके महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को अनुकूल व स्वच्छ बनाना है, तो पौधरोपण करना आवश्यक है। तभी पृथ्वी पर जीवन संभव है। इस कार्य में हर व्यक्ति की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर देने से ही यह जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, वरन जब तक यह बड़ा होकर अपना पूर्ण रूप नहीं ले लेता, तब तक इसकी देखरेख करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी देवकुमार चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत सुरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत राय आदि उपस्थित थे।

पलिगढ़ : वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत रानीपुर ब्लाक के खानपुर, फतेहपुर, पड़री, असलपुर तथा अल्देमऊ ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम सचिव भूपेंद्र सिंह ने प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान के साथ मिलकर 20-20 पौधा लगाकर शुभारंभ किया। इस दौरान 4200 पौधे रोपे गए। सचिव श्री सिंह ने बताया कि शेष 1800 सौ पौधो अगले दिन लगाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

मुहम्मदबाद गोहना : पब्लिक महिला शहर पीजी कॉलेज बरामदपुर के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. जगदेव समन्वयक रोवर्स/रेंजर्स वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर व डा. मीता सरल प्रवक्ता गृह विज्ञान संत गणिनाथ राजकीय महाविद्यालय मुहम्मदाबाद ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इसमें प्राचार्य डा. रमाशंकर तिवारी आदि ने आम, नीम, यूकेलिप्टस, आंवला आदि कुल 150 पौधे लगाए। श्री जगदेव ने कहा कि वातावरण में फैले प्रदूषण को यदि जड़ से खत्म करना है तो पौधरोपण कार्यक्रम में हम सबको आगे आना होगा। इस मौके पर प्रबंधक शेख सल्लू, डा. दीपशिखा शुक्ला, डा. पद्मावती सिंह, डा. अरविद कुमार श्रीवास्तव, शोभा सिंह, शेख आबिद आदि शामिल थे।

--------------------------

भीटा से लेकर सड़क तक लगे पौधे

जासं, घोसी (मऊ) : पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को स्थानीय ब्लाक की सभी 72 ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का जुनून दिखा। ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पोखरियों के भीटा, आरक्षित स्थान, नहर एवं सड़क की पटरियों से लेकर खेत की मेंड़ तक पौधे लगे। शिक्षण संस्थानों में भी पौधरोपण का कार्य हुआ। जिला विकास अधिकारी विजयशंकर राय ने हासापुर किरकिट व टडियांव में जामून, सहजन, आंवला आदि पौधे रोपे। खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत हृदयेश पांडेय एवं एपीओ राहुल राय ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण सुनिश्चित किया। बीडीओ श्री सिंह ने ग्राम प्रधानों को ईमानदारी से इन पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण करने को कहा। उधर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव, जिला महासचिव रामभवन एवं ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव ने शाम को मुंगेसर, मझवारा, माउरबोझ एवं सिपाह न्याय पंचायतों से जुड़ी ग्राम पंचायतों में प्रगति देखा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.