जीआरपी के हत्थे चढ़ी ट्रेनों में चोरी करने वाली दो शातिर महिलाएं
जासं मऊ बिहार राज्य के रोहतास जिले से चलकर अनेक ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजा

जासं, मऊ : बिहार राज्य के रोहतास जिले से चलकर अनेक ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली दो शातिर महिलाओं को मऊ जीआरपी थानाध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई रिकी व सपना के पास से पुलिस ने दो माह पूर्व मऊ-वाराणसी डीएमयू में हुई चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। दोनों के पास से एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी झुमका सोने का व एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद हुई है।
जीआरपी थानाध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर डा.अवधेश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक रचना मिश्रा के निर्देशन में दर्ज अभियोगों के अनावरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के दक्षिणी छोर पर चोरी की योजना बना रही रिकी (21) पुत्री भगवती खरवार निवासी बराढ़ी मुसईटोला थाना अकोढ़ीगोला जिला रोहतास बिहार एवं सपना पत्नी वासु खरवार निवासी बिदेशीटोला थाना अकोढ़ीगोला जिला रोहतास, बिहार को सुबह साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने दो माह पूर्व औड़िहार जंक्शन के पास मऊ-वाराणसी डीएमयू ट्रेन से एक महिला का लाल रंग का छोटा पर्स गायब करना कबूल कर लिया। पर्स में से बरामद गहने व लगभग चार हजार रुपये थे जो खर्च हो गए हैं। गिरफ्तार करने वाली जीआरपी की टीम में जीआरपी चौकी प्रभारी औड़िहार एसआइ सुभाषचंद्र, कांस्टेबल उग्रसेन यादव, कांस्टेबल हरेंद्र गुप्ता, महिला कांस्टेबल शबनम आदि शामिल थे।
Edited By Jagran