अविवाहितों की टीम ने विवाहितों को हराया
जागरण संवाददाता रतनपुरा (मऊ) खंड विकास क्षेत्र के सेहरबपुर में सोमवार को आयोजित क्रि

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : खंड विकास क्षेत्र के सेहरबपुर में सोमवार को आयोजित क्रिक्रेट मैच में अविवाहित टीम ने विवाहितों की टीम को तीन विकेट से हराकर जीत हासिल की। निरंजन पांडेय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। ग्रामसभा के सेहरबपुर में पिछले 35 वर्षों से विवाहित और अविवाहित लोगों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए सोमवार को भी ग्राम पंचायत में मैच आयोजित किया गया। इस रोमांचक क्रिकेट मैच में टास जीतकर विवाहित टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 166 रन बनाया। इसमें पंकज सिंह ने सर्वाधिक 51 रन एवं अमीष ने 29 रनों का योगदान दिया। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अविवाहितों की टीम ने भी सात विकेट खोकर 166 रनों के लक्ष्य को 23 ओवरों में ही हासिल कर तीन विकेट से जीत हासिल कर ली। अविवाहित टीम के तरफ से निरंजन पांडे ने सर्वाधिक 38 एवं गौरव पांडे ने 32 रनों का योगदान दिया। मैच का उद्घाटन डा. सुशील सिंह ने किया। रोमांचक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अइलख की टीम ने जमाया फाइनल पर कब्जा
अइलख ग्राम पंचायत में बीमौटा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अइलख एवं बलिया के कमल सागर की टीम के मध्य खेला गया। कमल सागर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 72 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अइलख की टीम ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। विजेता टीम को 11 हजार नकद का पुरस्कार एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 5500 रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की गई।
Edited By Jagran