Move to Jagran APP

बीएड संयुक्त परीक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता मऊ छह अगस्त को होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश-2021 परीक्षा को लेकर

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 05:56 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 05:56 PM (IST)
बीएड संयुक्त परीक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
बीएड संयुक्त परीक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता, मऊ :

loksabha election banner

छह अगस्त को होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश-2021 परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई है। यह परीक्षा जनपद के 32 केंद्रों पर होगी। इसके लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शांतिपूर्ण व नललविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 12 व अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

परीक्षा केंद्र डीसीएसके पीजी कालेज ए ब्लाक पर खंड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश, डीसीएसके पीजी कालेज बी ब्लाक पर राजकीय बालिका इंट कालेज की प्रधानाचार्य नीलम गुप्ता, सर्वोदय पीजी कालेज घोसी पर खंड शिक्षा अधिकारी शेष्ज्ञ बहादुर सरोज, बापू इंटर कालेज कोपागंज पर बीडीओ अजब सिंह, संत गणिनाथ पीजी कालेज मुहम्मदाबाद गोहना पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा उमाशंकर यादव, टाउन इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी राम, जनता पीजी कालेज रानीपुर पर उपक्रीड़ाधिकारी मुकेश सबरबाल, जनता इंटर कालेज रानीपुर पर प्रधानाध्यापिका जामवंती यादव, रामबचन सिंह महाविद्यालय बगली पिजड़ा पर लेखाधिकारी जिला पंचायत अजय कुमार यादव की सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गई है। इसी प्रकार एएल नोमानी इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य साधना पांडेय, मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव, नेहरू इंटर कालजेज पर कु. करीम, तरुण इंटर कालेज कुंडा कुचाई पर मनोज कुमार तिवारी, जीवन राम इंटर कालेज पर बीईओ माधवेंद्र पांडेय, बाबा थानीदास ग्रा.वि. इंटर कालेज सोनाडीह अमिला पर शशिकांत यादव, विक्ट्री इंटर कालेज दोहरीघाट पर उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, इंटर कालेज अमिला पर युवा कल्याण अधिकारी केएम पाठक, शंकर जी इंका पतजीवा पर गोरखनाथ बंदोबस्त अधिकारी, सोनीधापा पर राधेश्याम पाल, डीएवी इंटर कालेज पर शशिप्रकाश राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल हलधरपुर पर बीईओ रतनपुरा कमलेश कुमार मिश्रा, तालीमुद्दीन इंटर कालेज पर पीओ डूडा मीना सिंह, मु. अली इंका करीमाबाद पर मु. एम आलम, नेशनल इंका अदरी पर अश्वनी कुमार, इंटर कालेज सरसेना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी धीरज सिंह, राष्ट्रीय इंका चिरैयाकोट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य नकष सिंह, भदांव थलईपुर पर अशोक कुमार, मुस्लिम इंटर कालेज पर उमेश कुमार गुप्ता तैनात किए गए हैं। नेशनल इंटर कालेज मुहम्मदाबाद पर सहायक अभियंता नलकूप श्याम सुंदर राम के अलावा इंटर कालेज बरामदपुर पर अलका यादव, शहीद इंका मधुबन पर मुन्ना प्रसाद प्रधानाचार्य और जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज दुबारी पर बीईओ पंकज सिंह तैनात किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.