सदर एसडीएम के आदेश पर जांच करने राजस्व टीम पहुंची गांव
जागरण संवाददाता पूराघाट (मऊ) कोपागंज विकास खंड अंतर्गत क्षेत्र के देवकली विशुनपुर में ि

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : कोपागंज विकास खंड अंतर्गत क्षेत्र के देवकली विशुनपुर में किसानों ने बारिश के पानी मे धान की फसल डूबने, गेहूं की फसल की बोआई न होने और सरकारी बाहा पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर नाराज ग्रामीणों के मामले को लेकर सोमवार को कानूनगो सत्येंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। किसानों के खेतों में पानी देखा और सरकारी बाहा पर कब्जा भी देखा। कहा की इसकी रिपोर्ट एसडीएम को दूंगा आगे जैसा आदेश होगा कार्यवाही की जाएगी।
ब्लाक क्षेत्र के देवकली विशुनपुर में लगभग 100 बीघे किसानों की खेती की जमीन पर अभी भी बारिश का पानी जमा हुआ है। हालांकि शासन की मंशा अनुरूप बारिश में डूबी धान की फसल का आकलन कर क्षेत्रीय लेखपालों ने जिले मे भेजना था। ताकि किसानों की खेतों में डूबी फसल की सही रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। इसके बावजूद देवकली विशुनपुर के क्षेत्रीय लेखपाल की बेरुखी से किसी किसान को कोई मुआवजा नहीं मिला। वहीं डाड़ी ग्राम सभा मे सरकारी बाहा पर अतिक्रमण से खेतों के पानी की निकासी नहीं हो पाई। धान की फसल बर्बाद होने पर किसानों ने लेखपाल का इंतजार किया लेकिन वह गांव नहीं आए। फिर जब गेहूं की फसल किसान नहीं बो पाए तो नाराज किसानों ने रविवार को प्रदर्शन कर मुआवजा सहित सरकारी बाहा जल्द खुलवाने पर अड़ गए। कहा कि अगर सरकारी बाहा नहीं खुला तो हम ग्रामवासी चुनाव में नोटा दबाकर बहिष्कार करेंगे। मामला सदर एसडीएम के पास आने पर उन्होंने राजस्व विभाग को मौके पर पहुंच जांच कर जल्द रिपोर्ट मांगी थी। कानूनगो ने गांव पहुंच सरकारी बाहा सहित पानी भरे खेतों को देखा। कहा कि खेतो में पानी होने से गेहूं की फसल की बुआई नहीं हो सकती। वह रिपोर्ट एसडीएम को सौंप देंगे तथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran