Move to Jagran APP

शान से लहराया तिरंगा, हर दिल में जगी देशभक्ति

जागरण संवाददाता मऊ जिले में कोविड सतर्कता के साथ 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को गांव-गांव म

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:40 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, हर दिल में जगी देशभक्ति
शान से लहराया तिरंगा, हर दिल में जगी देशभक्ति

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में कोविड सतर्कता के साथ 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को गांव-गांव में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सभी सरकारी-गैर सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थाओं व संगठनों के कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मान और पूरी गरिमा के साथ गर्व से लहराया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरुण कुमार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा ने झंडारोहण किया। जिले में मुख्य कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरुण कुमार ने ध्वजारोहण किया और भव्य एवं आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

loksabha election banner

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि लंबे संघर्ष एवं अनेकों वीरों की कुर्बानियों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का अपना संविधान लागू हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिनंदन किया। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया। हालांकि, पुलिस बल के जवानों के जज्बे और लयबद्ध परेड ने सबका मन मोह लिया।

उधर, डीसीएसके पीजी कालेज मऊनाथ भंजन, रामभजन पीजी कालेज थलईपुर हलधरपुर, राजन पीजी कालेज कोपागंज आदि में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। शहर के चंद्रा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विजय बहादुर पाल, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में प्रबंधक विजय शंकर यादव, सनबीम स्कूल में प्रबंधक राकेश गर्ग, फातिमा स्कूल में प्रधानाचार्य ने तथा मदरसा तालीमुद्दीन व तालीमुद्दीन निसवां में प्रबंधक अनवारुलहक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र निर्माण में महापुरुषों के योगदान को याद किया। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एलसी के नेतृत्व में ध्वजारोहण के बाद शपथ ली गई।

मधुबन : नगर पंचायत के खेल मैदान पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को बृजेश जायसवाल ने सम्मानित किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन माधुरी मद्धेशिया, ब्लाक पर बीडीओ कलाधर पांडेय, ऋषि रामनरेश कृषक पीजी कालेज पर प्रबंधक चंद्रमणी यादव, श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह ने ध्वजारोहण किया। दुलारी देवी इंटर कालेज में प्रबंध निदेशक लक्ष्मण मौर्या उपडाकघर सूरजपुर, यूनियन बैंक, रामदेव लगन इंटर कालेज इब्राहिमाबाद पर प्रबंधक इंद्रकैलाश यादव, छोटे लोहिया पीजी कालेज काशीधाम पर प्राचार्य डा.अभय कुमार मिश्र, केएमबी पीजी कालेज दरगाह पर प्रबंधक श्रीकांत पांडेय आदि ने ध्वज फहराया। उधर, मुहम्मदाबाद गोहना में तहसील कार्यालय, संत गणिनाथ पीजी कालेज, टाउन इंटर कालेज सहित क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। पूराघाट : ब्राह्मण कल्याण समिति के अध्यक्ष सतेंद्र पांडेय ने ध्वजारोहण कर समिति के सदस्यों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। दोहरीघाट : ग्राम पंचायत गोठा में ग्राम प्रधान इंजीनियर रामजन्म गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा.फैजान ने ध्वजारोहण किया। नगर चौक पर अरविद सोनकर के नेतृत्व में युवकों ने तिरंगा फहराया। साईं कालेज आफ फार्मेसी, इंदु प्रकाश पालीटेक्निक कालेज हलधरपुर, प्रकाश नर्सिंग स्कूल, सैनिक नर्सिंग स्कूल ताजोपुर पर ध्वजारोहण किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

जासं, मऊ : गणतंत्र दिवस परेड के बाद पुलिस लाइन में उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल एवं सम्मान स्मृति चिन्ह देकर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। परेड के प्रथम कमांडर सीओ नरेश कुमार, द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक रमाकांत पांडेय, तृतीय कमांडर उदयराम तिवारी को सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली टोली-1 के कमांडर एसआइ अब्दुल वाहिद, नीरज कुमार यादव, एसआइ कंचन मौर्या को सम्मानित किया गया। एसआइ उदयराम तिवारी को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य आरक्षी अमर सिंह, सुरेश चंद्र यादव, रमेश कुमार एवं आरक्षी चालक अजय कुमार को पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यूपी-112 सेवा प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवा के लिए पीआरवी 3525 के कर्मियों कमांडर अरुण यादव, सुशील यादव, होमगार्ड पायलट राजेश यादव, होमगार्ड पायलट मुसाफिर यादव, होमगार्ड पायलट रामनरेश यादव सम्मानित किए गए। सराहनीय के लिए सीओ सिटी धनंजय मिश्र, सीओ राजकुमार सिंह, स्वाट प्रभारी एसएन यादव, एसआइ अमित मिश्रा, एसआइ सविद्र राय, सीसीटीएनएस राहुल यादव, सर्विलांस सेल के आरक्षी संजय सिंह, बृजेश मौर्या, अजीत सिंह पटेल, विशाल सिंह मीडिया सेल, सुशील यादव एवं संजीव सिंह एसओजी, अमरनाथ मौर्या स्वाट टीम, शैलेंद्र कन्नौजिया साइबर सेल, वरुण यादव आदि को सम्मानित किया गया।

देश शहीद जवानों को किया गया नमन

मऊ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट की चेयरमैन डा. एकिका सिंह, शारदा नारायन हास्पिटल के संस्थापक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. सुजीत सिंह और मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. राहुल कुमार, डा. रूपेश के सिंह, अजीत सिंह, पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

बीएसएफ के जवानों संग मना गणतंत्र दिवस समारोह

जासं, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के करहां गांव स्थित जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के परिसर में शिविर लगाए सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट शुभ्रकांति दास ने ध्वजारोहण किया। निरीक्षक मनीष कुमार ध्यानी ने जवानों का नेतृत्व किया। विद्यालय के प्रबंधक इंद्रदेव सिंह, ग्रामप्रधान दरौरा अशफाक अहमद, तारकेश्वर सिंह अजीत, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का उपचार

वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला नाजो पट्टी स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र से आए 200 मरीजों का उपचार के बाद उन्हें निश्शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। प्रबंधक हाजी मुमताज अहमद के नेतृत्व में मेडिकल कैंप में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. नमिता विश्वकर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. शाहिन आलम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कौशल किशोर, डा. पवन प्रकाश सिंह, डा.आनंद कुमार, डा. अहमर मुमताज सहित आधा दर्जन अनुभवी चिकित्सकों ने क्षेत्र के खैराबाद, अतरारी, वलीदपुर भीरा, बरहदपुर, बनियापार, चालीसवां, उम्मनपुर, अलाउद्दीन पट्टी आदि जगहों से आए विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.