Move to Jagran APP

परीक्षाफल पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता मऊ सीबीएसई बोर्ड ने पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार मंगलवार को 10वीं के न

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 08:44 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 09:06 PM (IST)
परीक्षाफल पाकर खुशी से झूम उठे  छात्र-छात्राएं
परीक्षाफल पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, मऊ : सीबीएसई बोर्ड ने पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार मंगलवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर विद्यार्थियों ने रिजल्ट देखा और खुशी से झूम उठे। अपने गुरुजनों, माता-पिता और बड़ों का आर्शीवाद लिया। जनपद में शत-प्रतिशत फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं।

loksabha election banner

जारी परीक्षा परिणाम में किड्स किगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सृष्टि शर्मा 99.40 फीसद व लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के प्रियांशु विजय ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रहें। इसके अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों का परिणाम भी बेहतर रहा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र इंटरनेट व मोबाइल फोन पर अपना-अपना परिणाम देखने में जुटे रहे।

किड्स किगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई हाईस्कूल में 99.40 फीसद अंक प्राप्त कर सृष्टि शर्मा प्रथम, 98.8 फीसद अंक प्राप्त कर समर यादव द्वितीय व 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर अमरत्य कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नितीश चंद्र 97.4 फीसद, अनुपम कुमार जायसवाल 96.6 फीसद, अनवेश बाला 95.8 फीसद, सूर्यांश यादव 95 फीसद अंक प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्र आशीष कुमार यादव 97.4 फीसद अंक पाकर प्रथम, हिमांशु सिंह 97 फीसद अंक पाकर द्वतीय व हर्ष कुमार राय ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र कार्तिकेय मल्ल 96.40 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, आदित्य कुमार विश्वकर्मा 95.20 फीसद से द्वितीय, सूरज यादव 94.60 फीसद से तृतीय, अनुराग कुमार 94.40 फीसद से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शौर्य वर्मा 93.80 फीसद, राहुल कुमार वर्मा 93.60 फीसद, पवन चौहान 93.40 फीसद, अर्पिता शाहू 93.20 फीसद अंक प्राप्त किए। रामरती देवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तमहीदा रहमानी 95 फीसद, वासीक कमाल 94 फीसद, अजी ओजैर 92 फीसद, मदीहा जफर 91 फीसद, मंगेश मौर्या 91 फीसद, अजय कुमार को 91 फीसद अंक प्राप्त हुआ। नगर के डान वास्को स्कूल के आकाश तिवारी 97.8 फीसद, मालव कुशवाहा 94.2 फीसद महवीश अशरफ 94.8 फीसद, भव्या ओमर 94 फीसद, अमन वर्मा 93.6 फीसद, प्रियांशु राय 94 फीसद, मुहम्मद सफवान 94.4 फीसद, शिखर पांडेय 94.8 फीसद अंक प्राप्त किया। वहीं सनबीन स्कूल की सीबीएसइ हाईस्कूल में श्रेया यादव ने 98.2 फीसद अंकों के साथ प्रथम, आयशा हम्माद 95.6 फीसद अंकों के साथ द्वितीय वैदिक राय ने 95.4 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। रजत कुमार मौर्य तथा शिवांग उपाध्याय ने 95.2 फीसद अंक पाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 24 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। प्रबंधक राकेश गर्ग ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाकर सम्मानित किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। प्रधानाचार्य मिनहा•ा अली हैदर ़खान ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

चंद्रा पब्लिक स्कूल सीबीएसइ में दसवीं परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के आशीष यादव 98 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, तनिष्क सिंह 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय, अभिजय राय 95.4 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विजय राय 94.4 फीसद, आदिति यादव 94.2 फीसद, निकिता यादव 94 फीसद, हर्षवर्धन यादव 93.6 फीसद, श्रेया मिश्रा 93.6 फीसद, कीर्ति रवि गुप्ता 93.2 फीसद तथा सांभवी मिश्रा 93.2 फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में 38 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया। प्रबंधक विजय बहादुर पाल व प्रधानाचार्य केसी पीटर ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की है। उप्रधानाचार्या सविजा पीटर, कोआर्डिनेटर कंचन सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है। अमृत पब्लिक स्कूल के सुमित श्रीवास्तव ने 95 फीसद, अनुज कुमार ने 95 फीसद, मित्रसेन कुमार ने 94.8 फीसद, आशुतोष निखिल ने 94.8 फीसद, आयुष सिंह ने 94.6 फीसद, आदित्य कुमार सिंह ने 94.4 फीसद, साहिबा रानी ने 94.2 फीसद, श्रेया सिंह ने 94 फीसद, वैष्णवी सिंह ने 94 फीसद, सृष्टि सिंह ने 93.6 फीसद, जैनब खातून ने 93.4 फीसद, अनन्या राय ने 93 फीसद, श्लोक पांडेय ने 92.4 फीसद, प्रीति यादव ने 92.2 फभ्सद अंक प्राप्त किया।

प्रबंधक बीडी सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य डा. माया सिंह ने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं बच्चों को परीक्षा के गौरवपूर्ण परिणाम की बधाई दी। संत फ्रांसिस स्कूल इंदारा की पल्लवी मिश्रा ने 95 फीसद, विशाल भारती 93.4 फीसद, स्नेहलता दुबे 92.4 फीसद, अफरा शईद 91.6 फीसद, अक्षरा राय 91.4 फीसद व सुमबुल हीरा 90.4 फीसद अंक प्राप्त किया।

चिरैयाकोट प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के पीकेएस पब्लिक स्कूल के सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इस बार विद्यालय के शीर्ष दस विद्यार्थियों में 95.2 फीसद अंक पाकर सुधांशु सिंह प्रथम, 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर दिव्यांशु जायसवाल द्वितीय, 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर रजत तृतीय, 92 फीसद अंक पाकर प्रिया यादव चतुर्थ, 91.6 फीसद अंक पाकर मानसी गौतम पंचम, 91.6 कृष्ण भाष्कर पंचम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 91.4 फीसद अंक पाकर संजना यादव, 89.8 फीसद अंक पाकर संजीवनी सिंह रावत, 84.4 फीसद अंक पाकर रोहित कुमार, 83 फीसद अंक पकर भूपेंद्र यादव, 82.2 फीसद अंक पाकर अनुराग पांडेय ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रबंधक परवेज अहमद ने बच्चों के कठिन परिश्रम को सराहते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

---

लिटिल फ्लावर में 16 बच्चों

ने प्राप्त किए 90 फीसद अंक

जागरण संवाददाता, मऊ : लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल सीबीएसइ बोर्ड हाईस्कूल के आए रिजल्ट में 99.40 फीसद अंक प्राप्त कर प्रियांशु विजय प्रथम, 97.60 फीसद अंक प्राप्त कर अदिति राय व पीयूष भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर कुशाग्र द्विवेदी रहे। इसके साथ ही 90 फीसद से अधिक अंक 16 बच्चों ने प्राप्त किया और 80 से 90 फीसद के बीच 220 बच्चों ने अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय परिवार ने सभी उत्तीर्ण हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को प्रबंधक विजय शंकर यादव ने मुंह मीठा करा कर स्वागत किया।

----

किग्स इंडेन इंटरनेशनल स्कूल

का 98 फीसद रिजल्ट

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : किग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल गालिबपुर सीबीएसइ बोर्ड का परिणाम 98 फीसद रहा। अव्वल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन एवं मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के मशहूर चिकित्सक सर्जन डा. प्रवीण कुमार मद्धेशिया, विद्यालय के चेयरमैन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इसमें अमान ºुर्शीद ने 97.83 फीसद, दिव्यांशी गुप्ता-96.33, कपिल विश्वकर्मा 94.33, अनुराग सिंह प्रथम 92.67, तस्कीन जेहरा 92.50 फीसद, प्रतीक्षा यादव 92.33 फीसद, विष्णुप्रिया मद्धेशिया 92 फीसद, श्वेता यादव ने 91.83 फीसद, किशन गुप्ता ने 91.17 फीसद, अनुराग सिंह-द्वितीय ने 90.50 फीसद, तनु यादव ने 90.33 फीसद अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा एवं सभी शिक्षकगण ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.