बड़े मंगलवार पर हनुमान जी का श्रृंगार , प्रसाद वितरित
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष के प्रथम मंगलवार को युवा धर्मार्थ सेवा सि

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष के प्रथम मंगलवार को युवा धर्मार्थ सेवा समिति ने नगर के मझवारा मोड़ पर टेंट लगाकर अमर देवता हनुमान जी की आराधना किया। पूजनोपरांत समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह रघुवंशी, अभिषेक वर्मा, मनीष गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार राजभर व रिकू ने लोगों को प्रसाद वितरित किया। मान्यता है कि बड़े या बुढ़वा मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। मंगलवार के दिन ही हनुमान जी ने बलशाली भीम का घमंड चूर किया था। हनुमान जी को इसी दिन सीता मैया की तलाश में वन में विचरण कर रहे प्रभु श्रीराम का दर्शन प्राप्त हुआ था।
Edited By Jagran