18.2 किमी लंबे जुरेंदा पटाक्ष ड्रेन की आज से शुरू होगी खोदाई
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) चमरियांव के सुवाह से निकलने वाले 18.20 किलोमीटर लंबे जुरें

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : चमरियांव के सुवाह से निकलने वाले 18.20 किलोमीटर लंबे जुरेंदा पटाक्ष ड्रेन की खोदाई बुधवार से प्रारंभ होगी। मनरेगा के तहत इस ड्रेन की खोदाई से ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों चमरियांव, तराईडीह व सद्दोपुर वासदेव में लगभग 3100 मानव दिवस सृजित होंगे। चमरियांव के जमीन सुवाह से जुरेंदा पटाक्ष तक 18.20 किलोमीटर लंबा ड्रेन निकला है। यह ड्रेन घोसी ब्लाक की ग्राम पंचायतों सद्दोपुर बासदेव, चमरियांव, तराईडीह, दोहरीघाट की ग्राम पंचायतों गुलौरीकलां, खड़ीचा, कोल्हुआ खास, मीरपुर, दरगाह, आदमपुर, सिकड़ी कोल, महदेवा कुंड, छपरा धूसर व लकुरा, मधुबन नगर पंचायत, फतेहपुर मंडाव की ग्राम पंचायतों गंगऊपुर, रमऊपुर व कठघरा शंकर होते हुए तालरतोय तक जाता है। कालांतर में यह ड्रेन उपेक्षा व अतिक्रमण का शिकार होता चला गया। परिणाम यह कि ग्राम पंचायतों के किसानों के खेतों से बरसात का पानी निकलने में महीनों लग जाते हैं। इस कारण 417 हेक्टेयर में धान व अन्य खरीफ फसलों का उत्पादन भगवान भरोसे होने लगा। दो वर्ष पूर्व इस प्रकरण को सिचाई विभाग ने तत्कालीन डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया पर कोविड-19 संक्रमण के चलते कार्य मूर्त रूप न ले सका। इस वर्ष जिलाधिकारी अरूण कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस ड्रेन की सफाई को हरी झंडी दे दी है। डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा व एपीओ राहुल राय ने मंगलवार को तीनों ग्राम पंचायतों से गुजरने वाले इस नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने बुधवार से तीनों ब्लाकों की 16 ग्राम पंचायतों में इसकी खोदाई प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया है।
Edited By Jagran