करंट से युवक की मौत, भाई झुलसा
करंट से युवक की मौत भाई झुलसा

करंट से युवक की मौत, भाई झुलसा
करंट से युवक की मौत, भाई झुलसा
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : इस्लामपुरा परती निवासी जाकिर हुसैन की सोमवार को करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उसका भाई मोहम्मद अदनान झुलस गया है। दोनों भाई लोहे की राड से आम तोड़ रहे थे। पेड़ के ऊपर से गुजर रहे तार से लोहे का राड स्पर्श हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया।
-------------------------------------------
सड़क दुर्घटना में दो घायल
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : फोरलेन पर रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार लखनी मुबारकपुर निवासी धर्मप्रकाश व बलिया बरौली निवासी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट के कारण दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Edited By Jagran