जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : समस्त उचित दर विक्रेताओं को थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं द्वारा उठान किए गए मिट्टी के तेल का वितरण 20 अगस्त तक किया जाएगा। समस्त कोटेदार थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं के माध्यम से आयल कंपनियों के र्टिमनल से 20 अगस्त के पूर्व तेल प्राप्त कर लें।
जिला पूíत अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने माह अगस्त एवं सितंबर हेतु मिट्टी के तेल की निकासी एवं वितरण की समय सारणी जारी करते हुए समस्त कोटेदारों द्वारा पर्यवेक्षक की उपस्थिति में लाभाíथयों को 25 अगस्त तक इसका वितरण कर देने को कहा है। दरअसल 25 जुलाई को जारी आदेशानुसार जुलाई माह के सापेक्ष मिट्टी के तेल की जिला स्तर पर आवंटन एवं उठान 5 अगस्त तक की जानी थी। माह अगस्त हेतु जनपद स्तर पर आवंटित मिट्टी तेल की उठान जनपद में कार्यरत थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं के माध्यम से आयल कंपनियों के र्टिमनल से 10 अगस्त से 20 अगस्त तक की जानी है। थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं द्वारा उठान किए गए मिट्टी तेल की निकासी उचित दर विक्रेताओं को 11 अगस्त से 20 अगस्त तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार दी जाएगी। उचित दर विक्रेता लाभाíथयों को 25 अगस्त तक मिट्टी तेल का वितरण करेंगे। माह सितंबर में लाभाíथयों को वितरित किए जाने वाले की उठान भी कोटेदारों द्वारा 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रोस्टर के अनुसार की जाएगी। लाभाíथयों को इसका वितरण 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच ई-पास मशीन द्वारा किया जाना सुनिश्चित करना होगा। जिला पूíत अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि माह सितंबर के सापेक्ष खाद्यान्न और मिट्टी के तेल की उठान हेतु बनाया गया रोस्टर परस्पर ओवरलैप न करे। उन्होंने समस्त कोटेदारों को पूर्व से प्रचलित शासनादेश के अनुसार मिट्टी के तेल की उठान हेतु निर्धारित समय सीमा में आवश्यक धनराशि जमा करने को कहा है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
मऊ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे