करेंट से मासूम की मौत
जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली के माहपुर गांव में बिजली के करेट से स

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोतवाली के माहपुर गांव में बिजली के करेट से सोमवार की शाम तीन वर्षीय मासूम सोना पुत्री वसीम अहमद की मृत्यु हो गई। शाम को वह खेलते-खेलते खंभे से लगी अर्थिंग को पकड़ ली। स्वजन आनन-फानन में करहां के चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
माहपुर गांव में लगे बिजली के खंभे पर ग्रामीणों का कनेक्शन लगा हुआ है। इसमें से एक तार जिसमें पहले से करेंट प्रवाहित था। वह विद्युत तार टूट कर खंभे से लगी हुई अर्थिंग में सटा था। वह खेलते-खेलते खंभे के पास पहुंच गई। अचानक उसने अपने हाथ से उसको पकड़ लिया। इसके कारण वसीम अहमद की पुत्री सोना उसकी चपेट में आ गई।
Edited By Jagran