अभियान चलाकर घर-घर करेंगे सैनिटाइज
जागरण संवाददाता मऊ देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन व कोविड के संक्रमण को देखते हुए

जागरण संवाददाता, मऊ : देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन व कोविड के संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण आबादी को बचाने के लिए विकास भवन सक्रिय मोड में है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर घर-घर सैनिटाइजेशन कराने के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही ग्राम पंचायतवार सघन छिड़काव के लिए सफाईकर्मियों की टीमें लगा दी गई हैं। तो वहीं राजस्व गांववार बनी निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। जो डोर-टू-डोर जाकर जांच करेंगी। प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 100 लीटर रिजर्व सोडियम हाइपोक्लोराइड रखने के इंतजाम किए गए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
कोविड-19 संक्रमण व ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब जनपद की लगभग 17 लाख आबादी वालों गांवों को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है। कोविड संक्रमण फेज दो के दौरान सबसे अधिक ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई थीं। इसको देखते हुए प्रशासन पहले ही तैयारियों में जुट गया है। सभी ग्राम पंचायतों में जहां सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव का काम तेज कर दिया गया है, वहीं निगरानी समितियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। गांवों में आमजन के रोजाना छूने वाले स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। गांव में घर-घर, इंडिया मार्का हैंडपंपों आदि पर छिड़काव हो रहा है। इसके साथ ही जनपद में तैनात पूर्व की राजस्ववार निगरानी समितियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ग्राम सचिवों व प्रधानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताकि ग्राम पंचायतों की सतत निगरानी रखें। अगर कहीं कोई मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत अपने नजदीकी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें। बाहर से आने वालों पर निगाह रखी जा रही है। वहीं निगरानी समितियां घर-घर जाकर पहला टीका व दूसरे टीकाकरण के लोगों को भी चिह्नित करेंगी। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों व युवाओं को टीका लगा कि नहीं इसकी मुकम्मल रिपोर्ट तैयार करेंगी। प्वाइंटर--
671 - ग्राम पंचायत
1462 - राजस्व गांव
वर्जन--
वृहद सैनिटाइजेशन के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायतों को भी निर्देशित किया गया है ग्राम पंचायतों में रिजर्व सोडियम हाइपोक्लोराइड सुनिश्चित कराएं। निगरानी समितियां घर-घर जाकर जांच करें और टीकाकरण की मुकम्मल रिपोर्ट तैयार करें।
- अभिषेक शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी।
Edited By Jagran