Move to Jagran APP

कच्चे मकानों पर टूटा कहर, डेढ़ दर्जन परिवार बेघर

जागरण संवाददाता मऊ बुधवार से लेकर गुरुवार तक हुई बारिश कहीं राहत तो कहीं कहर

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 06:39 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 06:39 PM (IST)
कच्चे मकानों पर टूटा कहर, डेढ़ दर्जन परिवार बेघर
कच्चे मकानों पर टूटा कहर, डेढ़ दर्जन परिवार बेघर

जागरण संवाददाता, मऊ : बुधवार से लेकर गुरुवार तक हुई बारिश कहीं राहत तो कहीं कहर बनकर टूटी है। भारी बारिश का बोझ जहां कई घरों की दीवारें नहीं सह पाईं और भरभरा कर ध्वस्त हो गईं। इससे बर्बादी का दंश झेलने वाले परिवारों में भारी बारिश के कारण कोहराम मचा हुआ है। आशियाना ढहने से पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई तो पीड़ित परिवारों के सामने इस अनवरत भीषण बारिश में सिर छिपाने की समस्या खड़ी हो गई है। -----------

prime article banner

मकान गिरा, महिला घायल

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला नयापुरा में बारिश के कारण कच्चा मकान धराशाई हो गया। इसमें हजारों रुपये के खाने-पीने के सामान व कपड़े बर्बाद हो गए। वहीं, 40 वर्षीय फेकनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। ----

कई गरीबों के उजड़े आशियाने

जागरण संवाददाता, थलईपुर(मऊ) : विकासखंड रतनपुरा के सकरा ग्राम पंचायत में दो लोगों के कच्चे मकान बुधवार रात मूसलाधार बारिश में ध्वस्त हो गए। दो बच्चियों के पिता कमला प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद किराने की दुकान पर रह कर अपनी जीविका चलाते हैं। उनका मकान तेज बरसात में ध्वस्त हो गया। दूसरी घटना इसी गांव कामता प्रसाद पुत्र लाची के साथ हुई। इनका भी आशियाना उजड़ गया।

भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, बाल-बाल बचे लोग

जागरण संवाददाता, अदरी(मऊ) : बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की सुबह पांच बजे अदरी नगर पंचायत के खजूरी वार्ड एक में ओमप्रकाश का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। घर के सदस्य आनन-फानन में बाहर भागे तो किसी तरह जान बची। वहीं, कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाबूपुर गांव निवासी कैलाश राजभर पुत्र रामअवतार राजभर का भी कच्चा मकान जमींदोज हो गया। शाहपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र बहादुर कुमार का भी कच्चा मकान जमींदोज हो गया। चार लोगों का मकान जमींदोज

जागरण संवादाता, खुरहट (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन गांवों में भीषण बारिश के चलते बुधवार की रात व गुरुवार को चार लोगों के मकान धराशाई हो गए। बकरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव का कच्चा मकान बुधवार की रात 10 बजे गिरा। मकान में रखा गृहस्ती का सामान बर्बाद हो गया। मखुनी गांव निवासी कलावती पत्नी स्व.नन्हक खरवार व मकरध्वज पुत्र दीपू खरवार का सटा कच्चा मकान भोर में गिर गया। धर्मसीपुर गांव निवासी हिरामन पुत्र सुरेंद्र प्रजापति का कच्चा मकान गुरुवार की सुबह 8:30 पर अचानक भहरा कर गिर गया। मकान के अंदर रखे छोटे बड़े अन्य सामान सब दब गए।

बाल-बाल बचे लोग

जागरण संवादाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुम्हा गांव में बुधवार की रात हुई बारिश में दीनानाथ बर्नवाल पुत्र स्व.विश्वनाथ बर्नवाल की रिहायशी खपरैल का दो तिहाई हिस्सा जमींदोज हो गया। इस दौरान किसी तहर घर के दूसरे हिस्से में भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई।

हजारों की गृहस्थी का सामान बर्बाद

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र में गुरुवार की अलसुबह रानीपुर गांव निवासी प्रसिद्ध नरायन सिंह का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। वहीं, मखुनी गाव निवासी कलावती देवी का कच्चा मकान बरसात के कारण गिर गया। दशबारी गांव निवासी बुधिया देवी का भी कच्चा घर बृहस्पतिवार को बारिश के चलते गिर गया।

विशाल पेड़ और खपरैल के घर हुए धराशाई

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : बुधवार की रात भारी बरसात के चलते क्षेत्र के गांवों में तबाही मच गई। पहसा गांव में पानी घुसने से अवधेश चौहान पुत्र हंसराज चौहान का कच्चा मकान गिर गया। वहीं सुकृति राजभर के घर में पानी घुस गया। प्रजापति फर्नीचर हाऊस में पानी घुसने से लाखों रुपये के सामान बर्बाद हो गए। जगरनाथपुर गांव में विशालकाय महुआ का पेड़ धान के खेत में गिर गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.