Move to Jagran APP

भारी वर्षा से जनजीवन त्रस्त, सारी व्यवस्था पानी-पानी

जागरण संवाददाता मऊ जिले में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 06:31 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 06:31 PM (IST)
भारी वर्षा से जनजीवन त्रस्त, सारी व्यवस्था पानी-पानी
भारी वर्षा से जनजीवन त्रस्त, सारी व्यवस्था पानी-पानी

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की दोपहर से ही बिजली की दिल दहला देने वाली तड़क-धड़क के साथ शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार की देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। शहर से लेकर गांव तक जलभराव से लोग जूझते रहे। कहीं रास्तों पर पानी भर गया तो कहीं घरों में पानी घुसने लगा। टपकती छतों के नीचे रहने वालों की सांसे सारी रात बारिश से किसी अनहोनी की आशंका में थमी रहीं। गुरुवार की सुबह जगह-जगह बारिश के चलते आई मुसीबत ने लोगों का रास्ता रोका। शहर से लेकर गांव तक हर जगह आबादी की व्यवस्था को पानी-पानी होना पड़ा।

loksabha election banner

पशु अस्पताल और ब्लाक मुख्यालय बना तालाब

जागरण संवाददाता, कोपागंज(मऊ) : बुधवार की देर रात घंटों तक हुई भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा है। बाजार की सड़कों पर लबालब पानी भर गया है। कस्बे के निचले मोहल्लों के अधिकांश घरों में पानी घुसा गया। रात में ही कई लोगों को अपना घर छोड़ कर दूसरे के घर में ठिकाना लेना पड़ा। पशु अस्पताल और ब्लाक मुख्यालय तालाब बना हुआ है। बारिश ने खोली विकास की पोल

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट(मऊ) : गांव-गांव सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन नालियों की सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। आलम यह है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में नालियां जाम हैं। बुधवार की रात हुई बारिश से सुबह गांव-गांव में गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आया। बरसात ने गांव में विकास की हर पोल खोल कर रख दिया है। गांव में कहां खड़ंजा लगाया गया है और कहां नाली है, बरसात के बाद इसका कहीं कोई पता नहीं है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश ने लोगों के जीवन को नारकीय बना दिया है। क्षेत्र के तारनपुर, लामी, हरदौली, कादीपुर, भगवानचक, शिवापाह, बीबीपुर, गौरीडीह, बिलौली, बरकीपारी, रसूलपुर आश्रम आदि आदि गांवों के लोग जलजमाव से परेशानी में हैं। जगह-जगह पानी भरा हुआ है।

टूटी सड़कें बनीं झील, बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, थलईपुर(मऊ) : विकासखंड रतनपुरा मुख्यालय से बलिया के भीमपुरा नंबर एक को जाने वाली लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क कई जगह टूट कर गड्ढे के रूप में बदल गई है। गड्ढों में बारिश का पानी एकत्र होकर झील का रूप धारण कर लिया है। इस सड़क से होकर गुजरने में जान से जाने का खतरा बना हुआ है। बिलौंझा चट्टी, भीमहर, सेमराजपुर आदि बाजारों में सड़क टूट कर गड्ढे में परिवर्तित हो चुकी है। गड्ढे इतने बड़े हैं कि बारिश एक दिन हो जाए तो उसमें जमा पानी हफ्तों नहीं सूखता है। खतरनाक गड्ढे बाइक और साइकिल सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इनसेट :

सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : लगातार रुक रुक कर हो बारिश से हर ओर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की शाम से ही बिजली वितरण व्यवस्था इस कदर बेपटरी हुई है कि गुरुवार को भी बिजली का पता नहीं चला। बड़ागांव विद्युत उपकेंद्र और रानीपुर से जुड़े सैकड़ों गावों के लोग परेशान रहे।

राहत से ज्यादा आफत बनी बारिश

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : बुधवार को दिन में कुछ घंटे एवं पूरी रात हुई बारिश से लोगों ने राहत कम और आफत ज्यादा महसूस किया। जगह-जगह भीषण जलजमाव ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दिया। स्थानीय तहसील मार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांति रोड, ब्लॉक रोड सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घुटनों तक पानी जम गया। गुरुवार को भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे लोगों को जलजमाव से राहत नहीं मिली। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल है।

पानी से कई स्थानों पर लबालब हुआ नगर

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : भारी वर्षा के कारण नगर में कई स्थानों पर जलजमाव ने लोगों की नींद उड़ा दिया। शहीद चौक से लेकर कोतवाली तक सड़क के किनारे घुटने भर पानी जमा हो गया। इसी तरह ब्लाक मुख्यालय, पब्लिक सहर पीजी कालेज बरामदपुर, टाउन इंटर कालेज प्रांगण में भी पानी जमा होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले का मौजा अंसार नगर पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। थाना सहित कई मुहल्ले जलमग्न

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : बुधवार देर शाम से शुरू बारिश के चलते स्थानीय थाना सहित नगर के जमीन दुर्गा वार्ड, तकिया बाजार, कुटी तक जाने वाली सड़क, बड़हल पुलिया जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से प्रति वर्ष लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है। पानी लोगो के घरों तक पहुंच चुका है जो कभी भी घरों में घुस सकता है। कई घरों में घुसा पानी

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद एवं रात में हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय गांव बेलौली भोजीपुर में एक पोखरी में पानी ओवरफ्लो होकर अगल बगल के कई घरों में घुस गया है। इससे उनके गिरने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। कुछ दिन पहले रामबचन प्रजापति की खपरैल जमींदोज हो गई थी। उधर बारिश के कारण उक्त गांव के ही दूसरी पोखरी लबालब हो गई और मछलियां धान के खेतों के अलावा पलिहर छोड़े गए खेतों तक पहुंच गई। जिससे मछली पकड़ने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.