Move to Jagran APP

चार ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में जमकर बरसे वोट, 71.35 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता मऊ जनपद के दोहरीघाट विकास खंड की गौरीड़ीह व खैरा मुहम्मदपुर बड़

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 07:24 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 07:54 PM (IST)
चार ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में जमकर बरसे वोट, 71.35 फीसद मतदान
चार ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में जमकर बरसे वोट, 71.35 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के दोहरीघाट विकास खंड की गौरीड़ीह व खैरा मुहम्मदपुर, बड़रांव की बसारथपुर तथा कोपागंज की कसारा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उपचुनाव में रविवार को जमकर वोट बरसे। अलसुबह से ही लोगों में उत्साह बना रहा। जैसे ही सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ कि लंबी कतारें लग गई। इसी का असर रहा कि सुबह के दो घंटे में लगभग 15 फीसद तक मतदान हो गया। मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुषों की कतारें लग गई। दोपहर एक बजे तक तेजी से मतदान हुआ। इसके बाद मतदान फीसदी में थोड़ी गिरावट हुई। शाम छह बजे तक हुए मतदान में कुल 71.35 फीसदी वोट डाले गए।

loksabha election banner

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 29 अप्रैल को मतदान के पूर्व ही चार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के प्रत्याशियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रधान पद के चुनाव पर रोक लगा दी। आयोग के निर्धारित 09 मई की तिथि को मतदान प्रकिया शुरू हुई। ग्रामीण चुनाव होने के नाते एक-एक वोट सहेजा गया। सुबह सात बजे के पूर्व से ही लोग मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द मंडराने लगे। जैसे ही सात बजा और मतदान प्रकिया शुरू हुई कि धूप से बचने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गई। क्या महिला, क्या पुरुष, यहां तक कि बुजुर्गों को भी विभिन्न साधनों से लोकर मतदान कराया गया। दोपहर तक घर-घर से एक-एक वोट निकालकर बूथों तक पहुंचाए गए। गांव की नई सरकार के गठन के लिए हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी दिखाई दिया। उधर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि प्रशासनिक अमला चक्रमण करता रहा। इनसेट--

गौरीडीह में 77 फीसदी मतदान

दोहरीघाट : ब्लाक ग्राम पंचायत गौरीडीह में कुल मतदाता 2065 थे। इसमें 1590 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां प्रधान पद के नौ प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर में बारिश होने से कुछ समय के लिए मतदान रुका रहा। इनसेट--

खैरा में बरसे वोट

सूरजपुर : एक तरफ रविवार की दोपहर प्रकृति ने आंधी और ओले के साथ बारिश किया, तो वहीं खैरा मुहम्मदपुर में मतदाता भी मतों की बरसात करने से न चुके। यहां पर कुल 84.95 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया। दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के खैरा मुहम्मदपुर में दो पोलिग बूथ 228 एवं 229 बने थे। बूथ संख्या 229 पर सायंकाल 06 बजे तक 192 पुरूष व 203 महिलाओं सहित कुल 395 ने वोट पोल किया। बूथ संख्या 228 पर 184 पुरूष व 200 महिलाओं ने कुल 384 वोट पोल किया। दोनों बूथों पर मतदान समाप्त होने तक 917 मतदाताओं में से 779 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनसेट--

आंधी, पानी ओले के कारण मतदान एक घंटे रहा प्रभावित

थानीदास : बड़रांव ब्लाक के बसारथपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद का चुनाव आ़धी, पानी व ओले गिरने के कारण लगभग एक घंटे प्रभावित रहा। बसारथपुर ग्राम पंचायत के प्रत्याशी अशोक राय की मौत के बाद रविवार को हुआ मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया। दोपहर में तेज आंधी-पानी के साथ ओला गिरने लगा। इससे मतदाता सुरक्षित स्थान पर छिप गए। इसके कारण लगभग एक घंटा मतदान रुका रहा। देर शाम तक 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कसारा में 66.6 फीसद हुआ मतदान

पुराघाट : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले ही नामांकन करने के बाद कसारा गांव की महिला प्रत्याशी की हृदयाघात से मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां की सीट पिछड़ी थी और सात प्रत्याशियों ने 5001 मतों के लिए पर्चा दाखिल किया था। 09 मई रविवार को कसारा स्थित प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में बने 08 बूथों पर उपचुनाव अधिकारियों के देखरेख में कराया गया। इस दौरान शाम छह बजे तक 66.6 फीसद मतदान हुआ। मऊ में उपचुनाव--

मत प्रतिशत--

09 बजे-- 14.88 फीसद

11 बजे-- 36.23 फीसद

01 बजे-- 51.12 फीसद

03 बजे-- 62.36 फीसद

05 बजे-- 68.88 फीसद

06 बजे-- 71.35


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.