बिना कनेक्शन लिए 25 लोग जला रहे थे बिजली, विभाग ने काटा केबल
बिना कनेक्शन लिए 25 लोग जला रहे थे बिजली विभाग ने काटा केबल

बिना कनेक्शन लिए 25 लोग जला रहे थे बिजली, विभाग ने काटा केबल
जागरण संवाददाता, पूराघाट(मऊ) : चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रविवार को कोपागंज के हुंसापुरा में अभियान चलाकर जांच किया गया। इसमें बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे 25 लोगों की केबल काट दी गई। कुछ उपभोक्ता पावरलूम की बिजली से घरेलू बिजली भी जला रहे थे।
Edited By Jagran