खिजिरपुर व रसड़ी में मारपीट, मुकदमा दर्ज
खिजिरपुर व रसड़ी में मारपीट मुकदमा दर्ज

खिजिरपुर व रसड़ी में मारपीट, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : रसड़ी व खिजिरपुर में हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। खिजिरपुर निवासी बलजोर 19 जून को दीवार का निर्माण कर रहा था। पट्टीदार राजेंद्र, रामप्रसाद, शिवानंद व रामप्रवेश गाली देते हुए मारपीट करने लगे। उधर, रसड़ी निवासी महेश राम ने 12 जून को पड़ोसी बेचू की बेटी की शादी में डीजे की आवाज कम करने को लेकर हुई मारपीट के मामले में गांव के ही दिग्विजय शर्मा, दीनानाथ व जयश्री के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। बेचू ने इस संबंध में पहले ही मुकदमा दर्ज कराया है।
Edited By Jagran