एक्सप्रेस-वे बना पर छोटी सड़कों की बदहाली नहीं हुई दूर
जागरण संवाददाता खुरहट (मऊ) बाजार से ब्लाक मुख्यालय रानीपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : बाजार से ब्लाक मुख्यालय रानीपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क बहुत ही दयनीय स्थिति में है। सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढ़ों में तब्दील हो गई है। इस पर पिच का नामों निशान तक समाप्त हो गया है। सड़क पर गड्ढा ही गड्ढा दिखाई दे रहा है। लोगों का पैदल या वाहनों से चलना मुश्किल हो गया है।
गड्ढामुक्त के कुछ ही दिनों में गड्ढे जस के तस हो गए। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस निर्माण में लगे डंपर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए दर्जनों की तादाद में दिन-रात इस सड़क पर मिट्टी लदे डंपर चलते थे। वहीं गिट्टी आदि लदे ट्रक रोजाना ही आते-जाते रहे। इसका आलम यह रहा कि सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढ़ों में तब्दील हो गई। जबकि निर्माण इकाई यूपीडा को शासन का निर्देश था कि वे एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जिन सड़कों का इस्तेमाल करेंगे। निर्माण पूरा हो जाने पर उन सड़कों का निर्माण कराएंगे। आज एक्सप्रेस-वे पर आवागमन बहाल हो गया है पर छोटी सड़कों की सुधि आज तक नहीं ली गई। इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के समय टूटे संपर्क मार्ग को बनाने के लिए विभाग और एक्सप्रेस-वे अथारिटी के बीच एग्रीमेंट हुआ था। सड़क कब बनेगी इसकी जानकारी नहीं है।
Edited By Jagran