दुर्गापूजा पंडाल में रखें आग बुझाने के उपकरण
स्थानीय थाने में शुक्रवार को आगामी त्योहार दुर्गापूजा व दशहरा के दौरान होने वाली सुरक्षा तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें पूजा पंडाल में सुरक्षा के ²ष्टिकोण से आग बुझाने के उपकरण रखने की सख्त हिदायत दी गई।

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाने में शुक्रवार को आगामी त्योहार दुर्गापूजा व दशहरा के दौरान होने वाली सुरक्षा तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें पूजा पंडाल में सुरक्षा के ²ष्टिकोण से आग बुझाने के उपकरण रखने की सख्त हिदायत दी गई।
क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ओझा ने कहा कि पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से आयोजन समिति के रखने की जिम्मेदारी है। साथ ही समिति द्वारा जो वाल¨टयर तैनात करने के बाबत पुरी तरह तस्दीक कर लें और उनको सुरक्षा की जिम्मेदारी दें। महिला सुरक्षा को लेकर भी सजग रहें। सीओ ने सख्त चेतावनी दिया कि पूजा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र को निर्धारित डेसीबल के तहत ही बजाएं। अन्यथा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसमें प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक, उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव, चौकी प्रभारी अशोक शुक्ल उपस्थित थे।
Edited By Jagran