बुद्ध पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी
जागरण संवाददाता दोहरीघाट (मऊ) बुद्ध पुर्णिमा पर पहली बार कस्बे के घाट गुलजार हुए। प्र

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : बुद्ध पुर्णिमा पर पहली बार कस्बे के घाट गुलजार हुए। प्रचंड गर्मी व कड़ी धूप के बावजूद आस्था का ज्वार सरयू नदी के किनारे उमड़ा। रामघाट व मातेश्वरी घाट पर जहां हजारों स्नानार्थियों ने सरयू नदी में डुबकी लगाई, वहीं दान-पूण्य कर स्वजनों की सलामती की मनोकामना पूरी करने के लिए सरयू माता का पूजन-अर्चन किया। नदी पर गऊदान करते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन कर मत्था टेका।
कस्बे के रामघाट पर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह से ही महिलाओं का रेला लगा रहा। सरयू माता को पुड़ी-हलवा चढ़ाया व सेहरा चढाने के लिए महिलाएं लोक मंगल गीत के साथ नाव पर सवार होकर पूजन-अर्चन करते हुए सेहरा चढ़ाया। रामघाट पर इस बार सबसे लंबा रेत पड़ने से घाट पर भीड़ का पता ही नहीं चल रहा था। रामघाट से लेकर पुल तक व मातेश्वरी धाम तक स्नान करने वालों की भीड़ जमा रही। महिलाओं ने स्नान करने के बाद गरीबों को दान पुण्य किया। घाटों पर गहरे पानी में न जाकर स्नान करने की मनाही नाविक करते रहे। पूरे दिन गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु अपनी मनौती पूरी होने को लेकर सरयू माई का पूजन-अर्चन करते रहे।
भगवान बुद्ध को किया स्मरण
जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कोपागंज ब्लाक के डाड़ी स्थित आंबेडकर पार्क में बुद्ध पूर्णिमा के दिन किसान नेता देवप्रकाश राय ने भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनके बताए संदेशों को स्मरण किया। कहा कि बुद्ध ने हमेशा अहिसा परमोधर्म: की बात कही। उन्होंने पूरे विश्व भ्रमण कर लोगों को अहिसा का मार्ग बताया व सभी को प्रेमपूर्वक रहते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर रहने की बात कही। कहा कि भूखों को भोजन दो, प्यासे को पानी दो, इससे बड़ा पुण्य कुछ हो नही सकता। हमेशा गरीबों, असहायों की सहायता करें। इस अवसर पर एडवोकेट गोपाल राय, मुन्नू राम, हिमांशु राय आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran