आसमान में बादलों ने डाला डेरा, उमस से लोग बेहाल
आसमान में बादलों ने डाला डेरा उमस से लोग बेहाल

आसमान में बादलों ने डाला डेरा, उमस से लोग बेहाल
जागरण संवाददाता, मऊ : जून के अंतिम सप्ताह में भी गर्मी से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। बरसात न होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। अन्नदाता अब सूखे की आशंका जता रहे हैं। वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बादलों की आंख मिचौनी से लोगों की उम्मीद बढ़ रही है लेकिन पानी की एक बूंद भी आसमान से नहीं टपक रही है। तालाबों और पोखरों में धूल उड़ रही है। उधर भीषण गर्मी में बिजली के जाते ही लोग छटपटा जा रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Edited By Jagran