आसमान में ठहरे बादल, बूंदाबांदी ने बढ़ाई धड़कन
जागरण संवाददाता मऊ जनपद में भीषण ठंड व गलन का दौर जारी है। मंगलवार की भोर में जहां

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में भीषण ठंड व गलन का दौर जारी है। मंगलवार की भोर में जहां जिले के अनेक क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई, वहीं पूरे दिन आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। दोपहर बाद सूर्यदेव ने आंखें जरूर खोलीं, लेकिन बादलों की ओट में गुम देर नहीं लगी। उधर, पूरे दिन रह-रह कर चलीं हवाओं ने ठंड व गलन के एहसास को बनाए रखा। बारिश की आशंका को लेकर पूरे दिन किसानों की धड़कन बढ़ी रही।
कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों की सुबह और शाम अलाव के आस-पास कट रही है। बीमार व बुजुर्ग तो पूरे-पूरे दिन अलाव से चिपके रह रहे हैं। बारिश व ठंड के बीच लापरवाही होने पर लोग बीमारी की चपेट में आ जा रहे हैं। घर-घर लोग सर्दी-जुकाम से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में भी सांस, सर्दी, खांसी व सीने में दर्द जैसी समस्याएं लेकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोल्ड स्ट्रोक के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। शीतलहर व कोहरे के बीच कई दिन हुई हल्की बारिश के चलते दलहन व तिलहन की फसल पर विपरीत असर पड़ने लगा है।
Edited By Jagran