एक दर्जन दक्ष इंजीनियर 3500 इवीएम का करेंगे परीक्षण
जागरण संवाददाता मऊ विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट हो गया ह

जागरण संवाददाता, मऊ : विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट हो गया है। इसे लेकर अभी से चुनाव संबंधित सारी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं ताकि चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही सभी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी जाए। इसी के तहत बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग से एक दर्जन दक्ष इंजीनियर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और वेयर हाउस में रखी इवीएम का परीक्षण करेंगे। इसके बाद फर्स्ट लेबल चेकिग करेंगे। इस दौरान इसमें आने वाली कमियों को दूर कर इसे सुरक्षित करेंगे। इवीएम परीक्षण के दौरान प्रशासन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से उपस्थित रहने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
कलेक्ट्रेट के दो वेयर हाउस बिल्डिगों में करीब 3500 इवीएम व वीवी पैक्ट रखे गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद इवीएम यहां सुरक्षित कमरे में बंद हैं। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया लगभग शुरू कर दी गई है जिससे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। इसे लेकर चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत सोमवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने दोनों इवीएम वेयर हाउस को खोलवाकर पड़ताल की थी। इस दौरान रखी गई इवीएम को उन्होंने देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम केहरी सिंह ने बताया कि टीम की कलेक्ट्रेट पर सुबह दस बजे तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सभी दलों के राजनीतिक दल स्वयं इवीएम का फर्स्ट लेबल चेकिग (एफएलसी) को देखें ताकि इवीएम की पारदर्शिता बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि यह टीम सभी इवीएम व वीवी पैक्ट का गहन परीक्षण करेंगी। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही टीम के सदस्य वापस जाएंगे।
Edited By Jagran