Move to Jagran APP

सुरक्षा के साए में रहेंगे जनपद के 140 शिवमंदिर

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां जनपद के सभी 140 शिवमंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। पूरी सुरक्षा के साए में मंदिरों पर पूजन-अर्चन होगा। इसके लिए एक कंपनी पीएसी भी लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 10:37 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 10:37 PM (IST)
सुरक्षा के साए में रहेंगे जनपद के 140 शिवमंदिर
सुरक्षा के साए में रहेंगे जनपद के 140 शिवमंदिर

जागरण संवाददाता, मऊ : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां जनपद के सभी 140 शिवमंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। पूरी सुरक्षा के साए में मंदिरों पर पूजन-अर्चन होगा। इसके लिए एक कंपनी पीएसी भी लगाई जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे। साथ ही क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। तहसील मुख्यालयों पर फायर टेंडर तैनात किया गया है। इस अवसर पर निकलने वाली शिव बरात भी पुलिस की निगहबानी में निकलेगी। इसके लिए सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। शिवरात्रि पर बड़े डीजे पर रोक

loksabha election banner

पुलिस लाइन सभागर में सोमवार को आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल तथा पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न धार्मिक समुदाय के धर्मगुरुओं, मौलवियों तथा जनपद के सम्मानित लोग मौजूद थे। बैठक में आगामी शिवरात्रि, होली, शब-ए-बरात को सकुशल संपन्न कराने के लिए आमजन से पुलिस के सहयोग तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात में बड़े डीजे पर रोक रहेगी। दो साउंड के साथ जुलूस निकाला जा सकता है। इस दौरान जुलूस के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित थे। नागरिकों ने दिलाया पर्वों के सकुशल संपन्न होने का भरोसा

घोसी : त्रिस्तरीय चुनाव की सरगरमी के बीच शिवरात्रि, अमारी के जुलूस, होली, शबे-बरात एवं रमजान के पर्वों के आगमन से कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन बेहद सतर्क है।सोमवार को कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नागरिकों ने पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार एवं कोतवाल कुमुद शेखर सिंह को सभी पर्वों के सकुशल संपन्न होने का भरोसा दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविद पांडेय, खुर्शीद खान, पूर्व सभासद गोपाल साहनी, सभासद दुरूल हसन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय तिवारी एवं मोती समाजसेवी मोंहम्मद आकिब आदि रहे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय सहित उपस्थित सभासद अखिलेश कन्नौजिया, नाजिम मुबारक हुसैन, बार संघ के अध्यक्ष शमशाद अहमद, अरविद सिंह एडवोकेट, भाजपा नेता अतुल शर्मा एवं तलवार खान ने होली के दिन दोपहर बाद फूलों की होली खेले जाने की परंपरा के साथ ही इस नगर की मिल्लत को कायम रखे जाने का आश्वासन दिया। आमस में मिल-जुलकर मनाएं त्योहार

रामपुर बेलौली : महाशिवरात्रि, होली, शबेबरात व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की शाम रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह ने लोगों से होलिका दहन व चुनाव आदि को लेकर पूर्व में हुए विवाद की जानकारी ली। इस तरह का कोई मामला प्रकाश में नहीं आने पर उन्होंने त्यौहारों व चुनाव को आपस में मिल जुलकर सकुशल संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया। उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा, दूधनाथ यादव,चंद्रकांत मौर्य अप्पू, मंटू यादव, रामबदन, राजकुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.