Move to Jagran APP

पुनरीक्षण के बाद बढ़ गए 29,391 मतदाता

विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद जनपद में 29391 मतदाता बढ़े हैं जबकि 2224

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 07:38 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 07:38 PM (IST)
पुनरीक्षण के बाद बढ़ गए 29,391 मतदाता
पुनरीक्षण के बाद बढ़ गए 29,391 मतदाता

जागरण संवाददाता, मऊ : विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद जनपद में 29,391 मतदाता बढ़े हैं जबकि 22,248 मतदाता अपमार्जित किए गए हैं। इस प्रकार जनपद में मतदाताओं की संख्या अब 16,94,940 पर पहुंच गई है। इसमें पुरुष 9,01,587 व महिला 7,93,266 मतदाता शामिल हैं। इसके पहले मतदाताओं की संख्या 16,65,549 पर थी।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन कार्यालय विधानसभा चुनाव की तैयारी में युद्धस्तर पर लगा हुआ है। चुनाव की सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान लखनऊ में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में शामिल होकर वापस लौट चुके हैं। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग में भी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई व अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

मतदाता पुनरीक्षण के बाद जनपद में 29,391 मतदाता बढ़ गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 353 मधुबन विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4,02,185 पर पहुंच गई है। इसमें 2,14,439 पुरुष व 1,87,704 महिला मतदाता शामिल हैं। 354 घोसी विधानसभा में कुल 4,36,772 मतदाता हो गए हैं। इसमें पुरुष 2,34,126 व महिला 2,02,639 मतदाता शामिल हैं। 355 मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में कुल 3,78,685 मतदाता हो गए हैं। इसमें 2,01,241 पुरुष व 1,77,436 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 356 मऊ की सदर विधानसभा में कुल 4,77,298 मतदाता हो गए हैं। इसमें 2,51,781 पुरुष व 2,25,487 महिला मतदाता शामिल हैं। इसमें कुल 87 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

----------------------- मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की स्थिति साफ हो गई है। कुल बढ़े मतदाताओं की संख्या 51,639 है। इसमें से 22,248 मतदाता मृतक व अन्य कारणों से मतदाता सूची से निकाल दिए गए हैं। विस चुनाव की सारी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

- भानु प्रताप सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.