Move to Jagran APP

शार्टसर्किट तो कहीं अज्ञात कारणों से लगी आग

बिजली विभाग की कारस्तानी का खामियाजा किसानों की बर्बादी का कारण बना।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 06:56 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 06:56 PM (IST)
शार्टसर्किट तो कहीं अज्ञात कारणों से लगी आग
शार्टसर्किट तो कहीं अज्ञात कारणों से लगी आग

जागरण संवाददाता, मऊ : बिजली विभाग की कारस्तानी का खामियाजा किसानों की बर्बादी का कारण बन रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से भी बिजली विभाग नहीं चेत रहा। रविवार को चार जगह हुई अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 24 बीघा से अधिक खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल पलभर में खाक हो गई। कहीं बिजली की शार्ट सर्किट कारण बनी तो कहीं अगलगी का कारण अज्ञात रहा।

loksabha election banner

घोसी : तहसील अंतर्गत नदवल के सरफूपुर एवं अमिला के सामू का पुरा में शार्ट सर्किट से 16 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। नदवल के सरफूपुर में खेतों के बीच से 11 हजार केवी का तार गुजरता है। एक पोल पर एंगिल टूटा होने की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न किए जाने का परिणाम रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे सामने आया। टूटे एंगिल पर लगा तार हिलकर दूसरे फेस वायर के संपर्क में आ गया। इसके चलते चिगारी गिरी। नदवल एवं सरफूपुर के ग्रामीणों के आग बुझाने के अथक प्रयास के बावजूद नदवल निवासी लोकतंत्र सेनानी विजय शंकर सिंह, राघव सिंह, विश्राम चौहान, रामनिवास चौहान, नंदलाल चौहान, किशुन चौहान, हीरा चौहान, अंती देवी, कमलाकांत सिंह, रामबड़ाई सिंह, विजयप्रताप सिंह, रामनवल सिंह, राममिलन एवं जगरोपन चौहान आदि की लगभग 13 बीघा गेहूं की फसल जल गई। उधर थानीदास प्रतिनिधि के अनुसार अमिला के सामू का पुरा में दोपहर को खेतों के बीच से गुजरते तारों के बीच शार्ट सर्किट से रामकृष्ण, ओमप्रकाश, शिवप़्रकाश, वासुदेव एवं महावीर की लगभग तीन बीघे फसल जल गई।

रामपुर बेलौली : रामपुर के पदारथपुर गांव में चार बीघा गेहूं की फसल स्वाहा हो गई।नेमडांड़ गांव के नसिरुल्लाह अंसारी, मुमताज अंसारी व जनार्दन की फसल जलकर राख हो गई।

रतनपुरा : कोन्हिया ग्राम पंचायत में सुबह लगभग 11:00 बजे ट्रांसफार्मर से निकली चिगारी से चार मंडा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। लालू यादव के खेत में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।

दो रिहायशी झोपड़ी सहित हजारों का खाद्यान्न राख

नौसेमरघाट : थाना सरायलखंसी के ताहिरपुर यादव बस्ती में रविवार की सुबह 7:30 बजे शार्टसर्किट से दो रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इससे खाद्यान्न सहित हजारों का सामान लोगों के आंखों सामने देखते ही देखते जलकर राख हो गया। इसके चलते पीड़ित आसमान में रहने को मजबूर हो गया है। पीड़ित अभिमान यादव पुत्र सूर्यनाथ ने बताया कि दो झोपड़ी में रहकर पांच परिवार संग जीवन यापन कर रहे थे। झोपड़ी में रखा 15 बोरा गेहूं, तीन कुंतल चावल, कपड़े व पशुओं का चारा, पांच कुंतल भूसा सहित हजारों के सामान जल गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल रविशेखर चौहान ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.