Move to Jagran APP

जन्मभूमि से आज होगी समर्पण निधि अभियान की शुरुआत

अभियान के लिए जनजागरण को गुरुवार को जगह-जगह रैली निकाली गई

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 06:42 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 06:42 AM (IST)
जन्मभूमि से आज होगी समर्पण 
निधि अभियान की शुरुआत
जन्मभूमि से आज होगी समर्पण निधि अभियान की शुरुआत

जागरण संवाददाता, मथुरा: श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि की शुरुआत शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से होगी। सुबह नौ बजे जन्मस्थान के भागवत भवन में हवन पूजा होगा। इसके बाद यहां से अभियान शुरू होगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। यहां हवन पूजन होगा। विधिवत अभियान का शंखनाद किया जाएगा। उधर, अभियान के लिए जनजागरण को गुरुवार को जगह-जगह रैली निकाली गई।

loksabha election banner

शहर में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत ज्योति नगर से बीएसए इंजीनियरिग कालेज तक जनजागरण रैली निकाली गई। राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यकारिणी की प्रीति बंसल, नीतू राजपूत, दीप्ति उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर के महानगर प्रचारक मयंक, जगजीवन, पार्षद मूलचंद गर्ग, तिलक वीर सिंह, दीपशिखा ठाकुर, महेश गुप्ता, विष्णु वाष्र्णेय, बलराम आदि शामिल रहे। टैंटीगांव में भी श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। रैली बजरंग तिराहा होते हुए हरनौल, राजागढ़ी, तुलागढ़ी, भदनवारा और सुरीर आदि गांवों का भ्रमण किया। कस्बे का वातावरण श्रीराम मय हो गया। पवन अग्रवाल, घनश्याम, पंकज लवानिया, सुरेश आचार्य, गौरव अग्रवाल, रविद्र, गौरव शर्मा, भरत शर्मा आदि मौजूद रहे। हरनौल में घनश्याम आचार्य, त्रिपाठी, रविद्र कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय पांडेय, विष्णु सेठ मौजूद रहे।

कराहरी क्षेत्र में भी दो दर्जन से अधिक गांवों में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। संघ के पालक संजय पांडे व धनश्याम शर्मा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री प्रवीनपाल सिंह, पवन अग्रवाल, दिनेश आचार्य, गौरव अग्रवाल, विकास रावत, पंकज लवानिया, मोहित, दिनेश जायस, हेमंत गुप्ता, विकास गुप्ता, जगतवीर सिंह, संतोष गुप्ता, भरत शर्मा शामिल रहे।

शेरगढ़ में शोभायात्रा बैंडबाजा और भजन कीर्तन मंडली के साथ निकाली गई। शोभायात्रा गोपीनाथ मंदिर से चलकर मेन बाजार से निकाली गई। इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बांकेलाल गर्ग, राधे गुर्जर, चरण वशिष्ठ, प्रवीण गर्ग, आशीष मंगला, विष्णु बंसल, मनोज गोयल, पवन सराफ, सोमदत्त पिटू गोयल, महेश निषाद, दीपक, गिरीश तिवारी, उमेश गोयल चाहत आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.