Move to Jagran APP

श्याम सुंदर शर्मा, एसके शर्मा, राजकुमार रावत, सोनपाल, दीपक चौधरी ने किए नामांकन

गुरुवार को 17 प्रत्याशियों ने किए नामांकन शुक्रवार को है नामांकन का आखिरी दिन

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 06:38 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 06:38 AM (IST)
श्याम सुंदर शर्मा, एसके शर्मा, राजकुमार रावत, सोनपाल, दीपक चौधरी ने किए नामांकन
श्याम सुंदर शर्मा, एसके शर्मा, राजकुमार रावत, सोनपाल, दीपक चौधरी ने किए नामांकन

संवाद सहयोगी, मथुरा : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट पर राजनीतिक गर्मी रही। बसपा के श्याम सुंदर शर्मा, एसके शर्मा, सोनपाल, कांग्रेस के दीपक चौधरी, विनेश सनवाल सहित 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रदीप माथुर, देवेंद्र अग्रवाल, प्रीतम सिंह ने एक-एक सेट और दाखिल किया। इससे पूर्व 22 नामांकन पांचों विधानसभा के लिए हो चुके हैं। अब तक 39 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है।

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान दस फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलनी है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 17 नामांकन हुए। बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन के लिए पहुंचे। छाता विधानसभा से निर्दलीय अतुल, निर्दलीय तेज सिंह, बीएसपी से सोनपाल, निर्दलीय वीरपाल सिंह और निर्दलीय मोनी फल्हारी बापू ने नामांकन किया। मथुरा विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के एसके शर्मा, अखिल भारत हिदू महासभा से दिनेश, निर्दलीय योगेश चतुर्वेदी, निर्दलीय रवि वर्मा ने नामांकन किया। कांग्रेस के प्रदीप माथुर, सपा के देवेंद्र अग्रवाल ने एक-एक सेट और जमा किया।

बलदेव विधानसभा सुरक्षित से लोकदल से वंदना देवी, कांग्रेस से विनेश सनवाल, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर ने नामांकन किया । गोवर्धन विधानसभा से बसपा के राजकुमार रावत, कांग्रेस के दीपक चौधरी, निर्दलीय विपुल शर्मा ने नामांकन किया। गोवर्धन से रालोद के प्रीतम सिंह ने एक और सेट जमा किया । मांट विधानसभा क्षेत्र से बसपा के श्याम सुंदर शर्मा, सपा के संजय लाठर ने नामांकन किया।

बसपा के एसके शर्मा के साथ संघ रतन सेठी, नीरज रावत, बंशीलाल शर्मा, बसपा के राजकुमार रावत के साथ जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, राहुल, बंटू रावत, रोहतास मौजूद रहे। सपा के संजय लाठर के साथ एड. तनवीर अहमद, सौरभ चौधरी, मुकेश सिकरवार मौजूद रहे। बसपा के श्याम सुंदर शर्मा और सोनपाल के साथ डा. ललित, नरेंद्र गुर्जर, बाबी ठाकुर, महेंद्र सिंह मौजूद रहे। कांग्रेस के दीपक चौधरी के साथ मोहन सिंह, विनेश सनवाल के साथ जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर मौजूद रहे। 21 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

मथुरा : गुरुवार को 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। विधानसभा छाता से निर्दलीय मोनी फल्हारी बापू, निर्दलीय वीरपाल सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा। मथुरा विधानसभा से निर्दलीय लाडो देवी, निर्दलीय योगेश कुमार, शिव सेना से सत्येंद्र सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से मेहराज, यूनियन विकास पार्टी से वीरेंद्र सिंह, बृज पार्टी से मुकेश मिश्रा, आजाद समाज पार्टी से कमलेश, निर्दलीय लोकेश अग्रवाल, निर्दलीय अनीता देवी, निर्दलीय अनिल कुमार अग्रवाल ने एक-एक नामांकन पत्र खरीदा। बलदेव विधानसभा से आप से जीवनलाल और आप से ही ममता देवी ने नामांकन पत्र खरीदा। गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से आप से अनंत कौशिक, निर्दलीय मेघश्याम, आप से चेतना कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा है। मांट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय देवेंद्र सिंह, देशराज सिंह, राजकुमार ने एक-एक नामांकन पत्र खरीदा। बहुजन मुक्त पार्टी से सामेंद्र सिंह ने एक नामांकन पत्र खरीदा। हमने विकास किया है, आगे भी करेंगे

मथुरा : गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने कहा है कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया जाएगा । पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सबका विकास करने वाली, सबको साथ लेकर चलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विकास किया है और अब भी विकास करेंगे। विकास के मुद्दों को लेकर ही चुनाव लड़ेंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे। भाजपा ने प्रदेश और देश की जनता को धोखा दिया है। सब जानते हैं कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है। बसपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा का होने जा रहा है सफाया

मथुरा : मांट विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर ने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन इस चुनाव में भाजपा का सफाया करने जा रहा है। मांट में पहले भी उन्होंने विकास कराया है ।पिछले आठ बार से जो मांट में काबिज हैं, उन्होंने मांट को पिछड़ी तहसील बना दिया है। संजय ने कहा कि मांट में मैंने औद्योगिक क्षेत्र मंजूर कराया था, लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं किया। अखिलेश की सरकार बनने पर नोएडा की तरह औद्योगिक क्षेत्र बनवाया जाएगा। मांट के हर गांव में गंगाजल पहुंचाया जाएगा। योगेश नौहवार को नामांकन वापस लेना चाहिए, यह पार्टी का फैसला है। भाजपा ने किया देश को बर्बाद

मथुरा : गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चौधरी ने कहा है कि बसपा, भाजपा, रालोद का स्वरूप सभी के सामने आ गया है। रालोद, बसपा में टिकट बिक रहे हैं । रालोद में दो-दो माह में गए व्यक्ति टिकट प्राप्त कर रहे हैं। यही हाल बसपा में हैं। भाजपा ने पूरे देश को बर्बाद कर डाला है। कांग्रेस ने जिस तरह देश को खड़ा किया, योजना लाई गईं, सभी भाजपा ने बेच दीं। देश कांग्रेस की तरफ देख रहा है। कांग्रेस ने जनसंघर्ष किया है। विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जनता मुझे नहीं चाहती छोड़ना

मथुरा : मांट विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा है कि उनके लिए वातावरण सत्यमेव जयते का था और है। समस्त ब्रजवासी से वैतरिणी पार करने के लिए बैशाखी की मांग करते हैं। जनता मुझे नहीं छोड़ना चाहती है और मैं जनता को नहीं छोड़ना चाहता हूं। दोनों एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता की अदालत में हैं। जनता उनको आशीर्वाद देती है। उन्होंने कहा कि उनका खात्मा केवल जनता कर सकती है और कोई नहीं। भाई-भतीजे की राजनीति का होगा अंत

मथुरा : छाता विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सोनपाल ने कहा कि भाई-भतीजे की राजनीति का अंत होने वाला है। उन्होंने कहा कि मंत्री और पूर्व विधायक से जनता दिल से प्यार नहीं करती है। यदि जनता प्यार करती तो श्याम सुंदर शर्मा की तरह लगातार जिताती। जनता इनको हटाना चाहती है । उन्होंने कहा कि अब बसपा की जीत निश्चित है।

जनता की है हमेशा सेवा

मथुरा : मथुरा विधानसभा से बसपा प्रत्यशी एसके शर्मा ने कहा है कि आखिरी मौके पर मायावती ने उनको मौका दिया है, इसके लिए

उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा करते रहे हैं। एक लाख लोगों की वह सेवा कर चुके हैं। जनता सेवा करने वालों के साथ रहेगी या जो लोग पैसे लूट रहे हैं, उनके साथ रहेगी। इसका जवाब जनता देगी। अब भाजपा विचारधारा वाली नहीं है। वहां लूटने वालों को सम्मान मिल रहा है, सेवा करने वालों को नहीं । उन्होंने कहा कि उनको जनता का समर्थन मिल रहा है। विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कमी

मथुरा : बलदेव से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश सनवाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। युवाओं के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी । शिक्षा को स्तर को बेहतर किया जाएगा। खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विकास नहीं कराया है। क्षेत्र का स्वरूप बदला जाएगा । इस क्षेत्र की अलग पहचान बनाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.