आस्था संग नए साल का करेंगे अभिनंदन
साल के अंतिम दो दिनों में शहर के आश्रम ही नहीं होटल-गेस्ट ह

संवाद सहयोगी, वृंदावन (मथुरा): साल के अंतिम दो दिनों में शहर के आश्रम ही नहीं होटल-गेस्ट हाउसों में भी धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, तो मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचने लगी है। अनेक आश्रमों में धार्मिक आयोजनों संग देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु आस्था के रंग में रंगकर नए साल का अभिनंदन करने की तैयारी कर चुके हैं।
साल के अंतिम दिन शहर के आश्रमों के साथ होटल-गेस्टहाउस, हाउसिग सोसाइटी में भजन संध्या, प्रवचन जैसे धार्मिक आयोजन होंगे। गुजर रहे साल को आस्था संग विदाई देने और नए साल का अभिनंदन करने को वृंदावन में देशभर के श्रद्धालुओं ने डेरा डाल लिया है। 31 दिसंबर की रात भगवान के भजनों पर तीर्थनगरी झूमती नजर आएगी, तो नए साल के पहले दिन ठा. बांकेबिहारी के मंदिर में भक्तों का हुजूम उनका आशीर्वाद लेने पहुंचेगा। -ये होंगे आयोजन:
- हरेकृष्णा आर्चिड में साल की अंतिम शाम 31 दिसंबर को शाम 8 बजे सूफी गायक जेआरएस मधुकर भजनों के जरिए देशभर से आए श्रद्धालुओं को अपने स्वरों के जादू से आस्था के रंग में सराबोर करेंगे।
- इस्कान मंदिर के समीप स्थित भक्तिधाम में वैष्णवाचार्य चंदन गोस्वामी भगवान श्रीराधाकृष्ण की लीलाओं पर आधारित गोपीगीत प्रवचन से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
- कैलाश नगर स्थित सेक्टर दो के पार्क में कथावक्ता डा. कृष्णप्रिया मानस मंजरी श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत प्रवचन कथामृतपान करवाएंगी।
- इस्कान मंदिर में 31 दिसंबर की शाम हरिनाम संकीर्तन की धुन पर देशी-विदेशी भक्त झूमते नजर आएंगे।
-साध्वी ऋतंभरा के जन्मोत्सव पर वात्सल्य दिवस उत्सव।
-मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा का जन्मोत्सव वात्सल्य दिवस के रूप में 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी की सुबह मनाया जाएगा। महोत्सव में 31 दिसंबर की शाम 8 बजे से भजन संध्या तथा 1 जनवरी की सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक आयोजन के साथ साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का लाभ लेंगे देश दुनिया से आए श्रद्धालु।
Edited By Jagran