Move to Jagran APP

संत समागम में कोविड टेस्ट के बाद ही रह सकेंगे संत

संतों से आश्रमों में रहने वाले लोगों की मांगी लिस्ट समागम के दौरान रात में आश्रमों में ही रहने की दी जा रही सलाह

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 05:23 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 05:23 AM (IST)
संत समागम में कोविड टेस्ट के बाद ही रह सकेंगे संत
संत समागम में कोविड टेस्ट के बाद ही रह सकेंगे संत

संवाद सहयोगी, वृंदावन: फरवरी में शुरू हो रहे संत समागम में शामिल होने वाले सभी संतों को कोविड टेस्ट होने के बाद ही रहने की इजाजत दी जाएगी। संतों की सुविधा और सुरक्षा के हर पहलू के पुख्ता इंतजाम शासन- प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। गुरुवार को संतों संग मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। शाही स्नान के दौरान निकलने वाली सवारियों के रूट का प्रारूप भी मंडलायुक्त ने संतों से मांगा है। ताकि समय रहते शहर के अंदर भी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा सके।

loksabha election banner

पर्यटन सुविधा केंद्र में मंडलायुक्त अनिल कुमार ने संत समागम की तैयारियों को लेकर संतों संग बैठक में ये जानकारी दी। मंडलायुक्त की बैठक में संतों ने कुंभ की जगह संत समागम नाम पर अपनी आपत्ति जताई, तो मंडलायुक्त ने इस मामले में पुराने अभिलेखों का संज्ञान लेने के बाद ही निर्णय लेकर शासन को जानकारी देने की बात कही। मेलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने संतों सामने अब तक कि तैयारियों का ब्यौरा रखते हुए कहा सड़क, पेयजल, विद्युत और शिविरों के इंतजाम पर काम चल रहा है। शासन से अधिकतर विभागों के प्रोजेक्टों पर बजट जारी हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने संतों से अपने शिविरों में रहने वाले साधुओं की संख्या का भी विवरण मांगा। बैठक में डीएम सर्वज्ञराम ने कहा, संत समागम में रहने वाले सभी संतों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने संतों से रात के समय अपने आश्रमों में ही रहने की गुजारिश भी की। जिस पर संतों ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

बैठक में संतों ने अपनी बात की शुरुआत संत समागम के नाम को लेकर की। इसके बाद कुंभ में संतों के अलावा देवालयों, धार्मिक संगठनों के साथ ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने तथा क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी का एक नृत्य समारोह रखवाने की भी मांग रखी। संत समागम क्षेत्र के अंदर रास्तों को ब्रज के रसिक संतों के नाम पर रखने की भी मांग उठाई गई। मंडलायुक्त ने कहा संत समागम क्षेत्र में इस बार तार की फेंसिग करवाकर पौधारोपण कराया जाएगा। ताकि अतिक्रमण न हो सके और इसका उपयोग सालभर चलने वाले पर्व-उत्सवों के लिए हो। -अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक-

मंडलायुक्त ने संत समागम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों संग अब तक के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, मेलाधिकारी नागेंद्रप्रताप, नगर आयुक्त रविद्र कुमार मांदड़ के अलावा लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पर्यटन विभाग, सिचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। यहां से मंडलायुक्त संत समागम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन घाट और सड़क निर्माण की समीक्षा की। -ये रहे मौजूद

बैठक में चतु:संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारीदास, स्वामी रामदेवानंद सरस्वती, स्वामी महेशानंद सरस्वती, संत गोविदानंद तीर्थ, महंत लाड़िलीशरण दास, महंत ब्रजबिहारीदास, महंत सुंदरदास, महंत मदनमोहन दास, का‌िर्ष्ण नागेंद्रदत्त, नगर निगम के कैबिनेट सदस्य राधाकृष्ण पाठक, पद्मनाभ गोस्वामी, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा, पार्षद रसिकबल्लभ नागार्च, मुन्नालाल निषाद, राहुल अधिकारी, डा. मनोजमोहन शास्त्री, शशिकांत भंडारी, आनंदबल्लभ गोस्वामी, रमाकांत गोस्वामी, कृष्णचंद्र गौतम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.