Move to Jagran APP

सीएम की समीक्षा बैठक में गूंजा छाता शुगर मिल चालू कराने का मुद्दा

जागरण संवाददाता मथुरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल मंडलीय समीक्षा की। सांसद

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 05:23 AM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 05:23 AM (IST)
सीएम की समीक्षा बैठक में गूंजा छाता शुगर मिल चालू कराने का मुद्दा
सीएम की समीक्षा बैठक में गूंजा छाता शुगर मिल चालू कराने का मुद्दा

जागरण संवाददाता, मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल मंडलीय समीक्षा की। सांसद और सभी विधायकों ने एक स्वर से वर्षों से बंद छाता शुगर मिल को फिर से शुरू कराने की मांग उठाई। सीएम ने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिले में एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग पर उसे भी हरी झंडी दे दी।

loksabha election banner

लखनऊ में बैठे मुख्यमंत्री से एनआइसी सभागार से जनप्रतिनिधि और अधिकारी ऑनलाइन मुखातिब थे। सीएम ने 10 से 50 करोड़़ रुपये की विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने एक-एक कार्य योजना के बारे में उन्हें जानकारी दी। सीएम ने कहा कि विकास कार्य हर हाल में निर्धारित समय पर ही पूरे किए जाएं। देरी होने पर इनकी लागत बढ़ जाती है। उन्होंने पार्कों के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसद हेमामालिनी ने छाता में वर्षों से बंद पड़ी शुगर मिल शुरू कराने की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण लगातार मिल शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। मांग उठते ही सांसद, कैबिनेटमंत्री, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश और गोवर्धन विधायक कारिदा सिंह ने भी एक स्वर से शुगर मिल को शुरू कराने की मांग की। इस पर सीएम ने आश्वासन दिया और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मथुरा में आम जनता के लिए एक और केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने सहमति दे दी है, सीएम ने कहा कि आप केंद्र की अनुमति दिलाइए, हम जमीन उपलब्ध कराएंगे। जिले में पहले से तीन केंद्रीय विद्यालय हैं, एक और विद्यालय का रास्ता साफ हो गया है। सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। वृंदावन स्थित नदी के घाटों का विस्तार, नवीनीकरण और सुंदरीकरण की परियोजना पर्यटन को नया आयाम देगी। जनभावनाओं को समझते हुए इसे पूर्ण किया जाए। उन्हें बताया गया कि मथुरा में सीवरेज व स्टोर्म वाटर ड्रेन समस्या के समाधान के लिए 3 परियोजनाएं संचालित हैं, जो जून 2021 तक पूरी कर ली जाएंगी। सीएम ने कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद की परियोजनाओं में देरी न हो। उन्होंने कहा कि मथुरा, नंदगांव, बरसाना, वृंदावन में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएं। जो परियोजना चल रही हैं, उसे समय से पूरा किया जाए। धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इन्होंने उठाई मांग

हेमामालिनी, सांसद

-राज्य सरकार स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराकर केंद्र को जल्द प्रस्ताव भेजे।

-वृंदावन में पचास करोड़ की लागत से बने कृष्णा कुटीर का पूरी तरह उपयोग नहीं हो पा रहा है, उस पर ध्यान दें।

-कोरोना संक्रमित मरीजों को गंभीर हालत में यहां इलाज नहीं मिल पाता, जिले में स्थित ऐसे प्राइवेट अस्पताल जो वेंटीलेटर और आइसीयू की सुविधा रखतें हों, उन्हें कोविड अस्पताल बनाया जाए, जिससे गंभीर मरीजों का इलाज हो सके। चौधरी लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट मंत्री

-छाता शुगर मिल दोबारा शुरू की जाए।

-छाता विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाए।

-शहीदों के नाम पर इंटर कॉलेज और मार्गों का नामकरण किया जाए। पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव।

-क्षेत्र में खारे पानी की समस्या है, बुलंदशहर से आगरा जा रहे गंगाजल की पाइप लाइन बलदेव और राया के हिस्से से जाती है। इसमें राया और बलदेव ब्लॉक के किसानों की जमीन गई है, उन्हें पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था की जाए।

-राया में स्वीकृत बाइपास पर जल्द काम शुरू किया जाए।

-सिचाई विभाग मांट ब्रांच और आगरा अपर कैनाल में टेल तक पानी पहुंचाने का इंतजाम करे।

-जल निगम की छह पानी की टंकी बन गई हैं, उन्हें जल्द शुरू कराया जाए।

-बलदेव में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनवाया जाए।

-यमुना एक्सप्रेस वे पर बलदेव में लोगों के लिए एक कट बनाया जाए।

-खराब सड़कों की स्थिति सही की जाए। कारिदा सिंह, विधायक गोवर्धन

-गोवर्धन में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जाए।

-गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने को योजना बने।

-मथुरा-गोवर्धन मार्ग में अड़ींग मार्ग को जोड़ा जाए।

-राधाकुंड में राजकीय कन्या विद्यालय बनाया जाए।

-एनएच-2 पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने पांच राही टूरिस्ट गेस्ट हाउस और एक टूरिस्ट होटल को ठीक कराकर फिर से संचालित करने की मांग रखी। इसकी अनुमति पूर्व में मिल गई थी, उसे कैबिनेट में पास होना था, सीएम ने ये मांग भी स्वीकार कर ली। उन्होंने मथुरा से वृंदावन 11 किमी रेल ट्रैक पर नीचे सड़क और ऊपर रेल मार्ग बनाने की मांग को भी सीएम के समक्ष रखा। समीक्षा में ऑनलाइन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, विप्रा उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त रविद्र कुमार मांदड़ भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.