कोविड न आए, इसके लिए सरकार सतर्क: श्रीकांत
देश में बढ़ते ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार अब स्वा

संवाद सहयोगी, वृंदावन: देश में बढ़ते ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार अब स्वास्थ सेवाओं को पुख्ता करने में जुट गई है। कोविड के खतरे को देखते हुए ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार शाम जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। चिकित्सा अधीक्षक समेत स्वास्थ्यकर्मियों को हर संभव चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्मदिन है। इस दिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। वृंदावन में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसलिए अस्पताल में हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रहें। इसके लिए जायजा लिया है। कोविड के खतरे को देखते हुए शहर की पार्किंगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। अस्पताल में बेड पर्याप्त हैं और आक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के सवाल पर ऊर्जामंत्री ने कहा, संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार का प्रयास है। कई तरह की दिक्कतें अस्पताल में हैं, उनका सामना करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा प्रयास है।
राकेश टिकैत 27 को करेंगे धरने को संबोधित छाता : शुगर मिल को चालू कराए जाने की मांग को लेकर छाता तहसील में चल रहे धरने को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 27 दिसंबर को संबोधित करेंगे। इसकी सफलता के लिए यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पंचायतें की। संपर्क कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. बुद्धा सिंह प्रधान, कैलाश सिंह, चंद्रपाल सिंह, यदुवंशी, कान्हा सिंह प्रधान, मुरारी सिंह, महावीर सिंह, भीमसेन, शंकर नेता, अमरचंद, कैलाश, प्रहलाद चौधरी आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran