एक्सप्रेस वे पर डंपर में ट्रक ने मारी टक्कर, क्लीनर सहित दो की मौत
यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह खड़े डंपर में ट्रक ने पीछे से ट

संवाद सूत्र, सुरीर(मथुरा): यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह खड़े डंपर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के क्लीनर और उसके साथी की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया।
थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 66 पर सुबह आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर डंपर पर खड़ा था। वह राजस्थान से गिट्टी लेकर नोएडा जा रहा था। हरियाणा के मेवात के थाना बिछोर क्षेत्र के गांव नई निवासीगण साबिर (30) और जहीर (22) डंपर के टायर को चेककर उसमें फंसी गिट्टी को निकाल रहे थे। चालक शकील डंपर में बैठा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक को धौलपुर जिले के सागरपारा निवासी बैजनाथ चला रहा था। टक्कर से क्लीनर साबिर और जहीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक बैजनाथ भी घायल हो गया। जहीर के ताऊ उमर मोहम्मद ने बताया, जहीर बारहवीं का छात्र था। साबिर पड़ोसी है। साबिर के साथ जहीर घूमने के लिए आया था। चालक शकील राजस्थान के पहाड़ी का रहने वाला है। एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने बताया, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अर्पित चंदन को घर ले जाने का आरोप : राधारानी को अर्पित किए चंदन को घर ले जाने का आरोप भक्त ने सेवायत पर लगाया है। इसकी शिकायत भक्त ने मंदिर के रिसीवर से की है। चंदन की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। 16 नवंबर को ओडिशा के चंदेश्वर दास बाबा राधारानी को दस किलो चंदन अर्पित किया। अब बाबा को पता चला, राधारानी को अर्पित किए चंदन को सेवायत अपने घर ले गए। बाबा ने इसकी शिकायत रिसीवर से की। मंदिर रिसीवर डा. कृष्ण मुरारी गोस्वामी ने बताया, सेवा के दौरान राधारानी को अर्पित की वाली वस्तु पर सेवायत का ही अधिकार होता है। अगर, ये चंदन उन्होंने मंदिर के अभिलेखों में दर्ज कराकर दिया होता, तब उस पर मंदिर प्रबंध समिति का अधिकार होता।
Edited By Jagran