Move to Jagran APP

भाग्यविधाता उठो, निकलो और लोकतंत्र के उत्सव में दो अपनी आहुति

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पड़ेंगे वोट 12 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में 17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 09:51 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 10:42 PM (IST)
भाग्यविधाता उठो, निकलो और लोकतंत्र के उत्सव में दो अपनी आहुति
भाग्यविधाता उठो, निकलो और लोकतंत्र के उत्सव में दो अपनी आहुति

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में आज मतों की आहूति दी जाएगी। सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान का सिलसिला, जो शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव के लिए मैनपुरी जिले की चार विधानसभा और इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर दूर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। इस दायरे के बाहर ही प्रत्याशियों के बस्ते लगेंगे। मतदान बूथों के अंदर किसी को मोबाइल ले जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है। मतदान खत्म होने के बाद सभी बूथों से पोलिग पार्टियां मंडी समिति पहुंचेंगी, जहां ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।

loksabha election banner

देश में यह 17वीं लोकसभा का चुनाव है। हालांकि मैनपुरी की बात करें तो दो उप चुनावों को मिलाकर यह 19वां लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। इस बार इस सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके बाद ईवीएम में 13वां बटन नोटा का होगा। सोमवार को मंडी समितियों से पोलिग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया।

डीएम पीके उपाध्याय ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी के प्रचार सामग्री व पार्टी का चुनाव चिन्ह प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता व पोलिग एजेंट, मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे। बूथ के अंदर न ले जाएं मोबाइल

डीएम पीके उपाध्याय ने बताया कि मतदान कक्ष के अंदर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। मत की गोपनीयता भंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। हथियार लेकर किसी को न मिलेगा प्रवेश

एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि मतदान केंद्र पर किसी को हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है तो उसके साथ सुरक्षा कर्मी जा सकते हैं। अन्य कोई हथियार लेकर जाता है तो कार्रवाई होगी। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लेकर चलेंगे रिजर्व ईवीएम

पहले दो चरणों में हुए चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर हुई मुश्किलों को देखते हुए, यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने साथ रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट लेकर चलेंगे। वहीं मतदान में अन्य प्रकार की तकनीकी दिक्कत के समाधान को हर विधानसभा क्षेत्र में ट्रेनर्स आदि की छह-छह टीमें और सक्रिय रहेंगी। सात सेकेंड तक स्क्रीन पर दिखेगा किसे दिया वोट

इस बार वीवीपैट पर आपने किसको वोट डाला है, यह भी नजर आए। मतदाता जैसे ही ईवीएम पर बटन दबाएगा, उसके साथ जुड़े वीवीपैट की स्क्रीन पर उसने किसको वोट किया है यह सात सेकेंड तक दिखाई देगा। खुद जा सकते हैं वाहन से वोट डालने

मतदान दिवस के दिन वाहन लेकर जाने पर कोई रोक नहीं है। मतदाता खुद या अपने परिवार को वोट डलवाने के लिए वाहन में लेकर जा सकता है। परंतु यदि कोई राजनीतिक दल या कार्यकर्ता वोटरों को ढोकर ले जाते मिलता है तो उस पर कार्रवाई होगी। लाइन में लगें हैं तो कर सकेंगे मतदान

मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे हैं। हालांकि यदि यह समय समाप्त होने से पहले आप लाइन में लग चुके हैं तो आपका वोट डलने तक मतदान कराया जाएगा। आज सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगी मदिरा-भांग की दुकानें

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए सभी कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, बाजार, औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी। वहीं 23 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक जिले के सभी देशी, विदेशी शराब बीयर, भांग की दुकानें व गोदाम बंद रहेंगे। दस मिनट में पहुंचेगा फोर्स-अफसर

एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक टीमों की तैनाती इस तरह की गई हैं कि किसी भी तरह की सूचना आने पर 10 मिनट में फोर्स या अन्य टीमें संबंधित स्थल पर पहुंच जाएंगीं। 65 फीसद केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स

मतदान के लिए सुरक्षा को पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। 393 क्रिटिकल बूथों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं जिले के 65 फीसद केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। एक नजर में

1721866 कुल मतदाता

932796 पुरुष मतदाता

789013 महिला मतदाता

57 अन्य मतदाता

22000- युवा वोटर

5969 सर्विस वोटर

10877 दिव्यांग मतदाता

1590 मतदान केंद्र

2179 मतदान बूथ

260 क्रिटिकल मतदान केंद्र

393 क्रिटिकल मतदान बूथ

04 पिक बूथ

177 बूथों पर होगी वेबकास्टिग

22 जोनल मजिस्ट्रेट

127 सेक्टर मजिस्ट्रेट

105 माइक्रो प्रेक्षक

39 स्टेटिक सर्विलांस टीमें

36 फाइनेंशियल सर्विलांस टीमें

12 वीडियो सर्विलांस टीमें

131 फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर

1100 एनसीसी-एनएसएस वालंटियर

6-6 टीमें हर विधानसभा में ईवीएम संबंधी समस्या के निदान को

25 कंपनी अर्धसैनिक बल

26 पीआरवी

3-3 क्यूआरटी हर थाना क्षेत्र में

2-2 थानों पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी की एक संयुक्त टीम

26 चेकपोस्ट जिले की सीमाओं पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.