नामांकन के दौरान प्रत्याशी और दो प्रस्तावक ही रहेंगे मौजूद
मैनपुरी जासं। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा चुनाव नामांकन जासं मैनपुरी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी आरओ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सजग रहे। नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके दो प्रस्तावक एक समय में मौजूद रहेंगे।

जासं, मैनपुरी: गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी आरओ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सजग रहे। नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके दो प्रस्तावक एक समय में मौजूद रहेंगे।
बैठक में मौजूद रिटर्निंग अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वह नामांकन प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ हो ले, यदि कहीं कोई संशय हो तो उसे दूर कर लें। नामांकन कक्षों में सभी व्यवस्थाएं 23 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाएं, सभी आरओ एआरओ को नामित करना सुनिश्चित करें। नामांकन कक्ष में कंप्यूटर सेट, फोटो स्टेट मशीन, इंटरनेट, समस्त प्रपत्र, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहे, सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाए जाएं कि प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकार्डिंग हो, वीडियोग्राफर भी मौजूद रहे। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के अपराधिक इतिहास का मीडिया में प्रचार-प्रसार कराया जाए।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन से दो दिन पूर्व परिसर की 100 मीटर की परिधि और 200 मीटर की प्रति मे डबल लेयर बेरीकेडिग का कार्य पूर्ण कराया जाए, नामांकन प्रक्रिया के दौरान 100 मीटर की परिधि में नामांकन कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा नामांकन करने वाले प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 107 विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के नामांकन एसडीएम न्यायालय कक्ष में, 108 भोगांव के नामांकन राजस्व अधिकारी न्यायालय कक्ष में, 109 विधान सभा क्षेत्र किशनी (अ.जा.) के नामांकन एडीएम वित्त-राजस्व के न्यायालय कक्ष में और 110-करहल विधान सभा क्षेत्र के नामांकन एडीएम न्यायिक न्यायालय कक्ष में 25 जनवरी से एक फरवरी तक होंगें। दो को जांच होगी, चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
बैठक में एसपी अशोक कुमार राय, सीडीओ विनोद कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी मिश्र, एडीएम न्यायिक गणेश प्रसाद, एएसपी मधुबन कुमार सिंह, सीएमओ डा. पीपी सिंह, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सदर, भोगांव, करहल, किशनी, नवोदिता शर्मा, राज नारायण त्रिपाठी, राम नारायण, जय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Edited By Jagran