मैनपुरी, जागरण संवाददाता : शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड छह महीने में बढ़ जाएगी। रेल रूट के कायाकल्प का काम पूरा होते ही ट्रायल रन के बाद यात्री गाड़ियों की रफ्तार बढ़ना तय है। आधुनिक मशीनों के जरिये काम को जल्द पूरा करने पर विभागीय अधिकारियों ने जोर लगा दिया है।
जिले के प्रमुख रेल रूट शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद खंड पर फिलहाल ट्रेनों की रफ्तार 75 किमी प्रतिघंटा निर्धारित है। इसको बढ़ा कर 100 किमी प्रतिघंटा करने के लिए पटरियों, स्लीपरों को बदलने का काम शुरू किया गया। रेलवे ने शिकोहाबाद की ओर से काम शुरू किया था। फिलहाल नई पटरियां डालकर स्लीपर बदलने का काम 80 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। रेलवे प्रशासन ने नीमकरोरी स्टेशन तक इस काम को पूरा कर लिया है। आने वाले दिनों में शेष रह गए 19 किमी ट्रैक पर पटरियां बदलने का काम पूरा होना है। उच्चीकरण होते ही रेलवे की संरक्षा विभाग की टीम जायजा लेगी। इसके बाद अधिकारी ट्रेन से ट्रायल रन कराकर स्पीड बढ़ाने पर अंतिम निर्णय लेंगे। अधिकारियों का ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को कम समय में सफर पूरा करने की सौगात मिलेगी। वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य मैनपुरी सुनील यादव व फर्रुखाबाद टीआर मीना ने बताया कि जल्द काम पूरा करने के लिए जोर लगाया गया है। काम पूरा होने के बाद आलाधिकारी गति में इजाफे पर निर्णय लेंगे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे