Move to Jagran APP

भाजपा सरकार के खिलाफ गरजी सपा, तहसीलों पर प्रदर्शन

सदर तहसील में धरने में पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव और सदर विधायक राजू यादव ने लिया भाग किशनी घिरोर करहल और कुरावली में तहसील में सपाइयों ने की नारेबाजी राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 10:03 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 06:22 AM (IST)
भाजपा सरकार के खिलाफ गरजी सपा, तहसीलों पर प्रदर्शन
भाजपा सरकार के खिलाफ गरजी सपा, तहसीलों पर प्रदर्शन

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। बेतहासा बढ़ रही महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने भाजपा का घेराव करते हुए तहसीलों पर धरना दिया। लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को जनविरोधी बताया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

loksabha election banner

सदर तहसील में धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने धोखा किया है। जो वायदे लोगों से किए, उन्हें पूरा करना तो दूर, अब लोगों का ध्यान भी भटकाया जा रहा है। महंगाई चरम पर है।

सदर विधायक राजू यादव ने कहा कि किसानों के साथ भी धोखा किया जा रहा है। बिजली की कीमतों में बेतहासा बढ़ोतरी कर किसान की कमर तोड़ दी गई है। न तो मरीजों को उपचार मिल रहा है और न ही फरियादियों को न्याय। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इस मौके पर खुमान सिंह वर्मा, सुखवीर यादव, नृप चौधरी, ज्योती मैसी, सूरज सिंह यादव, उपदेश यादव, देवेंद्र सिंह यादव एड., ह्देश सिंह, नीटू राजपूत, अवनेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद थे।

किशनी: तहसील पर हुए धरना प्रदर्शन में विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए वायदों को वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया था। धरने में जिला पंचायत सदस्य विपिन राज यादव, प्रवेश यादव, रामबाबू सविता, गजराज यादव, मुकुल यादव, मनोज वाल्मीकि, नरेंद्र यादव, नरेंद्र संगम, सुमन यादव, हरेंद्र यादव, बाबा यादव, बालकराम दिवाकर, लालू यादव, छबीले यादव आदि मौजूद थे।

घिरोर: तहसील पर प्रदर्शन में विधायक करहल सोबरन सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास खोखला साबित हो रहा है। प्रदर्शन में विधायक करहल सोबरन सिंह यादव, रामबरन यादव, अनिल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन आफाक नियाजी, नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, प्रधान रामविलास यादव, शेर बहादुर यादव, शिव मंगल यादव, पप्पू यादव, धर्म पाल यादव, जगपाल यादव, धर्मेंद्र फौजी आदि शामिल थे।

करहल: तहसील पर प्रदर्शन में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, एमएलसी अरविद प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य सोबरन सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख करहल बिल्लू यादव, ब्लाक प्रमुख बरनाहल राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह यादव, बृज कुमार यादव, पूर्व चेयरमैन चौ. अब्दुल नईम, आदि मौजूद रहे। अंत में एसडीएम रतन कुमार वर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कुरावली: तहसील में विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रनछोहन यादव, रामलडैते गुप्ता, सभासद असद खां, सपा नगर अध्यक्ष मो. रिजवान कुरैशी, शाकिर कुरैशी, अभिनंदन यादव, अमर सिंह राठौर, आशू वर्मा, डॉ. यासीन खां, अमृता गुप्ता, बोबी गुप्ता, सुरेश यादव, हरिओम मिश्रा, शीलू यादव प्रधान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.