Move to Jagran APP

हिसा और अपराध के खिलाफ हौसला दिखाए नारी शक्ति

मलिन बस्ती की महिलाओं और बालिकाओं को सीडीओ ने दिए सुरक्षा के टिप्स संकट में हेल्प लाइन नंबरों पर मदद को किया प्रेरित।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 06:05 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 06:05 AM (IST)
हिसा और अपराध के खिलाफ हौसला दिखाए नारी शक्ति
हिसा और अपराध के खिलाफ हौसला दिखाए नारी शक्ति

जासं, मैनपुरी: हिसा और अपराध सहने से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं। प्रतिकार करने से ही महिला अपराधों को रोका जा सकता है। नारी शक्ति को हिसा और अपराधों के खिलाफ खुद को खड़ा करना होगा, तभी इन पर लगाम लग सकेगी।

loksabha election banner

यह बात सीडीओ ईशा प्रिया ने कही। बुधवार को वह कीरतपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी और नगला गुरुबख्श में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा अपराध सहने से बढ़ते हैं। शुरू में ही इनके खिलाफ आवाज उठाई जाए तो यह रुक सकते हैं। मलिन बस्ती की महिलाओं और किशोरियों से कहा कि कोई आपके खिलाफ अपराध करता है तो इसकी जानकारी डीएम और उनको दें, तत्काल मदद मिलेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार ने संचालन करते हुए महिलाओं को हेल्प लाइन नंबर 1090, 1076, 102, 181 समेत दूसरे नंबर बताए। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इंद्रा सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा और शिक्षिकाओं के अलावा बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इनमें अमिता कुशवाह, मीना कुमारी, सुमन लता, निर्मला देवी, आरती दुबे, रेखा आदि शामिल थी।

शिक्षित महिलाएं बदल सकती हैं समाज को: कुं. आरसी बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम मनाया। स्वयंसेवियों और शिक्षिकाओं को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रभा कुमारी ने कहा कि महिलाएं शिक्षित होकर ही समाज को बदल सकती है। शिक्षा जीवन का आधार है, शिक्षा के बल पर ही महिलाएं सशक्त बन सकती है। छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर बताए गए। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति कुमारी की देखरेख में हुए कार्यक्रम में रजनी कुशवाह, नीतू वर्मा, प्रीति, पूनम नाथन, दीप्ति आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

दिलाई शपथ: चित्रगुप्त इंटर कालेज में मिशन शक्ति के पांचवे दिन बुधवार को शिक्षक अरुण कुमार पांडे ने बालिका सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई। प्रदीप गुप्ता ने विद्यार्थियों को बालिकाओं, महिलाओं के सम्मान के बारे में समझाया गया। अवनीश कुमार राठौर, ज्ञान प्रभा, लक्ष्मी वर्मा, रितु शंखवार ने बालिकाओं को सुरक्षा के उपाय बताए। कार्यक्रम में डा. हिमांशु यादव, हेमंत कुमार का सहयोग रहा। वहीं, एसओ एकता सिंह ने छात्राओं को सुरक्षा के गुर बताए।

डर को छिपाएं नहीं, बताएं: घिरोर के एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में भी सुरक्षा के उपाय बताए गए। एसडीएम अनिल कुमार कटियार, एआरटीओ कौशलेंद्र सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा और थाना प्रभारी पहलवान सिंह, सीडीपीओ मंजूषा चौहान ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए डर को छुपाने के बजाए बताने को कहा। इस दौरान प्रधानाध्यापक विपिन यादव, प्रबंधक सर्वेश गुप्ता मौजूद रहे।

महिला जागरूकता को निकाली रैली: जासं, मैनपुरी: मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत अस्यौली के मजरा गुरबख्श स्थित प्राथमिक विद्यालय से महिला जागरूकता को रैली निकाली गई। अधिकारियों ने महिलाओं, किशोरियों और बालिकाओं को अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया। सुपरवाइजर मीनाक्षी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने सामाजिक कुरीतियों, दहेज प्रथा पर विचार रखे। रैली को सीडीओ ने रवाना किया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह, प्रधान अध्यापक शिवराज सिंह, सहायक अध्यापक संध्या पाल, मनोज पाल, सीमा पाल, युवक मंगल दल अस्यौली, शिवसिंह पुर, करीमगंज, अंजनी, रूपपुर-भरतपुर आदि गांवों के पदाधिकारी और पीआरडी के ब्लाक कमांडर आशुतोष, शिमला, प्रीति, राजकुमारी, मंजू यादव समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं को दी नारी शक्ति की जानकारी: संसू, दन्नाहार: क्षेत्र के जनता इंटर कालेज नौनेर में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ। छात्र-छात्राओं ने महिला अपराधों के खिलाफ अलख जगाई। रैली निकालकर आवादी क्षेत्र में भ्रमण किया गया।

प्रधानाचार्य मयंक यादव के साथ अन्य अध्यापकों ने शक्ति मिशन में बालिकाओं को जागरूक किया। कहा कि हर बालिका को अपने डर को छुपाना नहीं है, अपने साथ होने वाले अपराध की जानकारी स्वजन और भरोसेमंद को दें। वहीं, महिला केयर लाइन 1090, 1098 और 112 नंबर डायल कर सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजेश कुमार विमल, शशिकला, गौरव खेरा, अनिल कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.