जासं, मैनपुरी: गैस पाइप लाइन के लिए फिर से शुरू हुई खोदाई में नेटवर्किंग केबल कटने से निजी कंपनी की संचार सेवाओं पर असर पड़ा। कई मोबाइल फोन में इंटरनेट सेवा ठप पड़ी रही। दोपहर तक मरम्मत का कार्य चलता रहा।
शहर में पिछले तीन महीनों से सीएनजी की भूमिगत पाइप लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है। जेल रोड से ईशन नदी तिराहा, कचहरी रोड, आश्रम रोड, देवी रोड तक खोदाई का काम पूरा हो चुका है। रविवार की रात से क्रिश्चियन तिराहा से तांगा स्टैंड तक दोबारा खोदाई का काम कराया जा रहा है। रात भर मशीनों से हुई ड्रिल की वजह से तांगा स्टैंड के पास एक निजी मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी का भूमिगत बक्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण नेटवर्किंग केबल कट गईं।
सुबह अचानक मोबाइल सेवा बाधित होने के बाद इसकी जानकारी मिली। आनन-फानन में नेटवर्किंग कंपनी के कर्मचारियों ने मरम्मत का काम शुरू कराया। सोमवार दोपहर तक भूमिगत बाक्स से पानी निकाल उसके अंदर रखीं केबलों को जोड़ने का काम चलता रहा। इससे पहले भी गैस पाइप लाइन की भूमिगत खोदाई के कारण पानी की पाइप लाइनों को नुकसान पहुंच चुका है। कचहरी रोड पर सचदेवा पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर पानी की पाइप लाइन फट गई थी, जिससे लगभग 10 मीटर तक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया था। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क की मरम्मत तो करा दी गई, लेकिन गुणवत्ता सही न होने की वजह से दोबारा सड़क में गड्ढे होने लगे हैं।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचंद भारती का कहना है कि अब कंपनी को आगे पाइप लाइन बिछाने से पहले लिखित अनुमति पालिका प्रशासन से लेनी होगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO