अब हर घर पहुंचेगी टीम, 24 से चलेगा अभियान
वैक्सीनेशन के साथ बीमार लोगों की जुटाई जाएगी जानकारी शहर और देहात क्षेत्र में होगी निगरानी

जासं, मैनपुरी: वैक्सीनेशन के साथ मरीजों की तलाश के लिए अब स्वास्थ्य टीमें हर घर में पहुंचेंगी। मरीजों की जानकारी कर उनकी सेहत को लेकर स्वजन को जानकारी भी देंगी। 24 जनवरी से शुरू होने वाले अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है।
डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समीक्षा करते हुए बेहतर प्रबंधों के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है, उन सभी की जानकारी लेकर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। 24 जनवरी से 29 जनवरी तक नियमित अभियान का संचालन किया जाएगा। 26 जनवरी का अवकाश रहेगा। जो भी संक्रमित मिलेंगे, टीमों द्वारा उन सभी को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएंगी।
इनके अलावा बच्चों का सामान्य टीकाकरण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर पोलियो अभियान की तर्ज पर अभियान का संचालन कराया जाए। इस अभियान में रहने वाले सभी कर्मचारियों को सीएचसी और पीएचसी पर 20 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीआइओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है।
बैठक में सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्र, सीएमओ डा. पीपी सिंह, डीडीओ प्रवीन कुमार, एसीएमओ डा. संजीव राय बहादुर, डा. राजीव राय आदि अधिकारी उपस्थित थे। समझाने पर माने बाबा, लगवाई वैक्सीन
मैनपुरी ब्लाक के गांव कडे़राहार निवासी अख्तर और गांव उदयपुर निवासी पुजारी दामोदर दास ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी। जानकारी मिलने पर बुधवार को बीईओ सुमित कुमार सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों को समझाते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद ही सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। समझाने के बाद दोनों ने अपने-अपने गांवों में संचालित कैंप में वैक्सीन लगवाई। उधर करहल में एबीएसए रामशंकर कुरील ने गांव आलमपुर, किरथुआ, तिकोना गांव में पहुंचकर किशोर को वैक्सीन लगवाई। 65 मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना के मरीजों की संख्या अब थोड़ी कम होने लगी है। चौबीस घंटों में जिले में 65 नए मरीज सामने आए हैं। सभी को होम आइसोलेट कराया गया है। जबकि 37 मरीज ठीक हुए हैं। इनके ठीक होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 649 रह गई है।
Edited By Jagran