Move to Jagran APP

कुर्बानी के साथ उत्साह से मनी ईद, घरों में अदा की नमाज

कोरोना के चलते जिलेभर में सादगी से मनाया गया त्योहार दी मुबारकबाद पकवानों का भी चला दौर

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 06:19 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 06:19 AM (IST)
कुर्बानी के साथ उत्साह से मनी ईद, घरों में अदा की नमाज
कुर्बानी के साथ उत्साह से मनी ईद, घरों में अदा की नमाज

जागरण टीम, मैनपुरी: ईद उल अजहा का त्योहार बुधवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते धूमधाम नहीं दिखी, घरों के अंदर ही लोगों ने नमाज अदा दी। कुर्बानी के साथ पकवानों का दौर भी चला। लोगों ने सैर-सपाटे का भी लुत्फ लिया। लोहिया पार्क सहित अन्य पिकनिक स्पाट पर भी रौनक नजर आई।

loksabha election banner

शहर में खानकाहे रशीदिया अन्य मस्जिदों में नमाज अदा हुई। कोविड प्रोटोकाल के तहत केवल पांच लोगों ही नमाज पढ़ने की अनुमति थी। ज्यादातर लोगों ने घरों के अंदर भी अपने स्वजन के साथ नमाज अदा दी। एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। लोहिया पार्क में ही ईद पर भीड़ नजर आई। बारिश और उमस की लुकाछिपी के बीच बच्चों ने वहां के तालाब में जमकर मस्ती की।

करहल में ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए कोई भी नहीं गया। लोगों ने सूरज निकलते ही थोड़ी संख्या में मस्जिदों में जाकर नमाज पड़ी। बरकत के अलावा कोरोना से निजात पाने की दुआ मांगी। नगर पंचायत में मस्जिदों की तरफ जाने वाले रास्तों की साफ सफाई करने के साथ कलाई चुनावी डलवा दिया था। लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी देकर जकात भी की।

बेवर में ईदगाह पर ताला लगा रहा। मस्जिदों में भी कोई रौनक नहीं रही। लोगों ने घर में नमाज पढ़ी फिर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। घर-घर जाकर मुबारकबाद देने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। ज्यादातर लोगों ने सादगीपूर्ण त्योहार मनाया।

बिछवां के गांव सिमरई, सहारा, किन्हावर, बिछवां, जैली जिरौली, हन्नूखेड़ा, बगिया, तिसौली, सुल्तानगंज, लहरा, वीलों आदि गांवों में बकरीद का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कोविड को देखते हुए घरों में ही नमाज अता की गयी। नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी।

भोगांव में ईद-उल-अजहा का पर्व सादगी से मनाया गया। कोविड संक्रमण के चलते ईदगाह पर नमाज अदा नहीं की गई। मस्जिदों में कोविड नियमों का पालन करते हुए मात्र पांच- पांच लोगों ने नमाज अदा की। जामा मस्जिद में इमाम मौलाना खालिद रजा नूरी ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर सदर फूल मियां, अशफाक अली, हाजी मोहम्मद आमीन मौजूद रहे। हजारों लोगों ने घर पर ही नमाज अता कर कुर्बानियां दी। लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाइयां दी।

कुरावली जामा मस्जिद में पेश इमाम मोहम्मद अकरम रजा द्वारा प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए पांच लोगों को ही नमाज अदा कराई गई। इस दौरान जामा मस्जिद के सदर हाजी मो. कलीम कुरेशी, हाजी मो. रिजवान कुरैशी, असद खान, छुट्टन अंसारी, शकील अहमद, डा. रहूफ खान, डा. शहजाद, डा. जिलानी, आमिर मुनीरी, पूर्व सभासद अंसार हुसैन आदि लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी।

घिरोर : कोरोना संक्रमण के चलते कोसमा की मस्जिदों में निर्धारित लोगों ने ही नमाज अदा की। देश की तरक्की के साथ कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी। लोगों ने कुर्बानी की शुरुआत की। कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा।

बरनाहल के मुहल्ला कटरा, दलेलनगर, नगला भाई खां, इकहरा, दिहुली आदि में बकरीद का त्योहार मनाया गया। कोरोना के चलते घरों में ही नमाज अदा की गयी । नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.