Move to Jagran APP

बड़ी लाइनों में फाल्ट होने से तीन उपकेंद्रों की बत्ती गुल

तीन घंटों में ब्रेकडाउन दुरुस्त कर सप्लाई चालू कराई गई। अधिकारियों ने अधीनस्थों को निगरानी के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 05:31 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 05:31 AM (IST)
बड़ी लाइनों में फाल्ट होने से तीन उपकेंद्रों की बत्ती गुल
बड़ी लाइनों में फाल्ट होने से तीन उपकेंद्रों की बत्ती गुल

जासं, मैनपुरी : गर्मी बढ़ने के साथ मेन लाइन में फाल्ट की समस्या भी बढ़ने लगी है। 33केवी लाइन में दोबारा फाल्ट होने से तीन उपकेंद्र के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। हालांकि, तीन घंटों की मशक्कत के बाद फाल्ट को तलाश कर सप्लाई चालू करा दिया गया। अधिकारियों ने अब लगातार निगरानी के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

loksabha election banner

गर्मी बढ़ने और अनलाक होने के साथ बिजली का संकट भी गहराने लगा है। सबसे ज्यादा समस्या फाल्ट होने से हो रही है। गुरुवार को सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक 33केवी सप्लाई लाइन में फाल्ट होने से बडे़ क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। भोगांव, बेवर और सहारा उपकेंद्र से जुडे़ आधा सैकड़ा से ज्यादा गांवों में विद्युत संकट बढ़ गया। तत्काल ही इसकी सूचना पेट्रोलिग टीम को दी गई। अवर अभियंता रजनीकांत ने टीम को साथ लेकर फाल्ट की तलाश शुरू कर दी। लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद फाल्ट को दुरुस्त कर पूर्वान्ह 11:15 बजे सप्लाई दोबारा चालू कराई गई।

अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल का कहना है कि सभी अवर अभियंता अपनी टीमों के साथ सतर्कता बरतें। फाल्ट होने पर तत्काल ही पेट्रोलिग शुरू कराई जाए। जहां कहीं भी समस्या मिलती है, उसका निस्तारण कराया जाए। उपभोक्ताओं को समस्या न हो, इसके लिए उनके मोबाइल फोन पर सूचना भी दी जाए।

जर्जर विद्युत तार रोजाना गिर रहे जमीन पर

संसू, करहल : कस्बा में विद्युत आपूर्ति का दिन के समय हाल-बेहाल है। बमुश्किल सुबह से शाम तक तीन घंटे आपूर्ति हो रही है। इसका कारण जर्जर हो चुके इंसुलेटेड तारों का आए दिन टूटकर गिर जाते हैं।

पिछले चार दिन से सबसे बुरा हाल मुहल्ला सराय का है। स्थानीय निवासी शाहरुल हसन, अनिल कुमार, मंजर अली, सद्दाम अली ने बताया कि ट्रांसफारमर से जुड़ गए इंसुलेटेड तारों में फाल्ट होकर फुलझड़ियां छोड़ने लगते हैं। थोड़ी देर के बाद भड़ाक की आवाज से जलते हुए बिजली के तार कतर कर नीचे गिरते ही घंटों के लिए बिजली बाधित हो जाती है। दस वर्ष पहले कस्बा में इंसुलेटेड तार जर्जर हो गए थे। उस समय भी यही हाल था। तत्पश्चात सरकार से बजट आने के बाद उनको बदलकर नए तार खींचे गए थे। पूरे कस्बे के वर्तमान समय में इंसुलेटेड तार दस वर्ष पहले की स्थिति में पहुंच चुके हैं। उन्होंने तारों को बदलवाए जाने की विद्युत विभाग से मांग की है। इस मामले में विद्युत अवर अभियंता कहना है कि उपभोक्ताओं को दिए गए विद्युत कनेक्शन के हिसाब से ट्रांसफारमर रखे जाते हैं। मुहल्ला सराय से लेकर पुराना थाना रोड के आगे मुहल्ला संघइयान तक, इसके अलावा कस्बा में जगह जगह काफी संख्या में लोग चोरी से भी बिजली जलाते हैं। उस समय ओवरलोडिग की वजह से तारों में आग लगने के बाद टूट कर नीचे गिर पड़ते हैं। चोरी को रोकने के लिए छापामार टीम बुलाई गई है। जर्जर हो चुके विद्युत तारों को बदलवाने के लिए बड़े अधिकारियों को लिखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.