Move to Jagran APP

अभी नहीं गया कोरोना वायरस, 22 लोग मिले पाजिटिव

3448 लोगों के सैंपल लिए गए थे। 22 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया। अब गांवों में मरीज मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 04:18 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 04:18 AM (IST)
अभी नहीं गया कोरोना वायरस, 22 लोग मिले पाजिटिव
अभी नहीं गया कोरोना वायरस, 22 लोग मिले पाजिटिव

जासं, मैनपुरी : अगर आप बेफिक्र हो गए हैं तो सावधान हो जाइए। कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। 3448 लोगों की जांचों में 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। शहर के बाद अब संक्रमण ने गांव में अपने पैर पसार लिए हैं। कोरोना का खतरा दोबारा बढ़ने लगा है। आइसीएमआर ने चेतावनी जारी करते हुए सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

जिले में थोड़ी सी राहत देने के बाद वायरस दोबारा सक्रिय होने लगा है। इस बार खतरा गांवों की ओर बढ़ रहा है। नए संक्रमित मरीजों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से ही जुडे़ हैं। बेवर क्षेत्र के गांव बझेरा, घिरोर में फाजिलपुर, पचावर, कुरावली, करहल में कस्बा, धनकरपुर, मानिकपुर, किशनी में रामनगर तरिहा, मकरंदपुर, कछपुरा, नगला केबल, सरसई नाहर, पहाड़पुर, कुंवरपुर, कटरा और शमशेरगंज में मरीज मिले हैं। सुल्तानगंज में खटाना में तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि सिर्फ एक मरीज शहर में मिला है। गांवों की ओर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अब लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जिले में अब 227 एक्टिव मरीज

पूरे जिले में कोरोना के अब सिर्फ कोरोना के 227 एक्टिव मरीज ही बचे हैं। इनमें से अकेले 226 तो होम आइसोलेशन में ही उपचार ले रहे हैं जबकि सिर्फ एक मरीज एल-2 आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती है। 17 मरीजों को ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से राहत दी गई है। खुलेआम घूम रहे कोरोना करियर

अनलाक होते ही लोगों की मनमानी दोबारा शुरू हो चुकी है। शहर में बाजारों से लेकर अस्पताल तक हर जगह बिना मास्क वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें से किसे कोरोना का संक्रमण है, सामान्यत: बिना जांच के इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। तिराहे और चौराहों पर पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के ही ड्यूटी निभा रहे हैं। सख्ती न होने से लोग बेफिक्र हो चुके हैं। रोडवेज की बसों में नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। जो लोग मास्क लगा भी रहे हैं, वे उसे अपने चेहरे पर ही लटकाकर रखते हैं। मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से अपील की गई है कि वे अन्य व्यापारी बंधुओं के मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रेरित करें। जो भी ग्राहक बिना मास्क के पहुंचे उसे सामान न दें। ड्यूटी के दौरान यदि कोई भी बिना मास्क के मिलता है तो उनके खिलाफ भी चालान की कार्रवाई कराई जाएगी।

अभय नारायण राय, सीओ सिटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.