Move to Jagran APP

कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकार्ड, 168 लोग पाजिटिव

एसडीएम किशनी डीआइओएस सहित अधिवक्ताओं में हुई पुष्टि जिले में एक्टिव पाजिटिव की संख्या बढ़कर पहुंची 481

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 06:44 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 06:44 AM (IST)
कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकार्ड, 168 लोग पाजिटिव
कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकार्ड, 168 लोग पाजिटिव

जासं, मैनपुरी : जिले में पहली बार कोरोना ने अपने अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। शुक्रवार को 168 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम किशनी, डीआइओएस सहित दीवानी के अधिवक्ताओं में भी वायरस की पुष्टि हुई है। तबीयत बिगड़ने पर कुछ को एल-2 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना के विस्फोट ने हर किसी को चौंका दिया है। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 168 लोगों में वायरस पाया गया है। सीएचसी किशनी में कराई गई जांच में एसडीएम किशनी और उनके दो सुरक्षा कर्मी पाजिटिव मिले। एडीओ पंचायत किशनी भी पाजिटिव आए हैं। शमशेरगंज, कुसमरा, बसैत, गढ़ी मुहल्ला, किशनी ब्लाक, मधुकरपुर सहित अलग-अलग स्थानों पर किशनी में कुल 23 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। कुरावली सीएचसी में भी इलाज के लिए पहुंचे लोगों की जांच कराई गई जिसमें 12 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई।

डीआइओएस के अलावा दीवानी न्यायालय परिसर में भी अधिवक्ता सहित तीन लोगों में वायरस मिला है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी दोपहर एक बजे तक छह मरीजों में वायरस मिला है। अब तक का मैनपुरी यह सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट है। 168 मरीजों की नई संख्या के साथ एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 481 पहुंच गई है। एल-2 में बढ़ी संख्या

कोरोना को देखते हुए जिला महिला अस्पताल के पुराने भवन में संचालित एल-2 आइसोलेशन अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शु्क्रवार दोपहर तक यहां 25 लोगों को भर्ती किया गया है। हालत बिगड़ने पर छह लोगों को एल-3 आइसोलेशन अस्पताल सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है। एक्शन मोड मे आया प्रशासन

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी अविनाश पांडेय के साथ शहर के बाजारों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे मास्क पहनकर रहें। बेरीकेडिग कराएं और ग्राहकों को दुकानों के अंदर खड़ा न होने दें। यदि बिना मास्क मिलते हैं तो उनके खिलाफ भारी जुर्माने की कार्रवाई कराई जाएगी। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर भदौरिया चश्मे वाले, आश्रय फर्नीचर, पंकज साइबर कैफे, हीरो एजेंसी, नंदिनी टाइल्स, नमन कृष्णा पेट्रोल पंप, अजय जनरल स्टोर, दिव्यांशी बिल्डिग मैटेरियल सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कराई गई। दोपहर में कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। सख्त निर्देश दिए कि संक्रमित मिलने के बाद आसपास के 20 घरों की सैंपलिग कराई जाए। इस मौके पर उनके सथ सीडीओ ईशा प्रिया, सीएमओ डा. एके पांडेय आदि मौजूद थे। न घबराएं, इम्युनिटी रखें बूस्ट

जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. जेजे राम का कहना है कि कोरोना संक्रमण से सावधानी ही बचाव है। सबसे पहले तो मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखें। इसके अलावा ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हों। हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने के साथ मौसमी फलों का सेवन ज्यादा करें। यदि फिर भी किसी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो अपनी जांच कराएं और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उपचार लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.